आमिर खान ने कहा, मुझे भारतीय होने पर नाज़, नहीं जाऊंगा देश छोड़कर

0
303

फिल्म अभिनेता आमिर खान ने असहिष्‍णुता पर दिए अपने बयान से आखिरकार मुंह मोड़ ही लिया है। अपने बयान के लिए उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। आमिर हों या कोई अन्य कलाकार हमारे देश ने बिना किसी भेदभाव के उन्हें ऊंचा उठाया है, पर जब भारत की आन बान शान की बात आती है तो देश के लोग एकजुट होकर ऐसे लोगों के ऊंचे हुए स्तर से नीचा भी दिखा सकते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ आमिर खान के साथ। इस मामले को लेकर चल रहे विवाद में बुधवार को आख़िरकार आमिर ने चुप्‍पी तोड़ ही दी।

आमिर ने अपनी बात को बदलते हुए कहा कि मुझे भारतीय होने पर काफी गर्व है। हम देश छोड़ने नहीं जा रहे हैं। न मेरा, न मेरे परिवार का ऐसा कोई इरादा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी बात पर कायम हैं।

aamir-khanImage Source: http://www.apentertainmentnews.com/

आमिर ने कहा कि हमें अपने भारतीय होने पर गर्व है और हमें किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। शोर मचाने वाले, गालियां देने वाले ही मुझे सही साबित कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि मन की बात कहने पर मुझे गालियां दी जा रही हैं। न मेरा और न ही मेरी पत्‍नी का देश छोड़ने का कोई इरादा है।

यहां हम आपको बता दें कि जितनी ब्रांडेड कम्पनियों के ब्रांड अम्बेस्डर के रूप में आमिर ने काम किया है उन्होंने भी आमिर खान के बयान का घोर विरोध किया है। इसके साथ-साथ आमिर के गांव वालों ने भी आमिर के बयान के प्रति नाराज़गी जताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here