अब निकलेगा हवा से पानी, इस भारतीय युवक ने बनाई मशीन

0
478

 

आप जानते ही होंगे कि भारत के कुछ इलाकों में पानी की हमेशा कमी रहती है, लेकिन इस परेशानी का हल एक भारतीय ने हवा से पानी बनाने की मशीन को बनाकर खोज लिया है। जी हां, हवा से पानी निकालने की मशीन को एक भारतीय युवक ने बनाकर शुद्ध और पेयजल को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में एक बड़ा कदम रख दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि “बिक्रम सोलर” नामक कोलकाता के युवक ने यह हवा से पानी निकालने की मशीन बनाई है।

Image Source:

बिक्रम में वाटर हार्वेस्टर मशीन को बनाने के लिए इजराइल के वाटरजेन से हाथ मिलाया है और वर्तमान में भारत तथा इजराइल दोनों ही देशों की कंपनी इस प्रकार की सोलर मशीन बनाने के लिए करार भी कर चुकी हैं। देखा जाए तो यह मशीन भारत के लिए बहुत लाभदायक साबित होगी, जहां एक बड़े तबके को पानी की समस्या का सामना करना पड़ता है। वाटरजेन के अधिकारी माओर ज्राहयाहू ने इस बारे में बताते हुए कहा कि “हम संयुक्त उपक्रम को अंतिम रूप देने के लिए गंभीरता से जुटे हैं। आशा है कि अगले कुछ दिनों में यह सौदा आगे बढ़ेगा”। उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं बताया लेकिन कहा कि “अनोखी जल समाधान प्रौद्योगिकी वाला यह उत्पाद इस प्रकार विकसित किया जाएगा कि उसमें ऊर्जा खपत कम हो और वह सस्ता पड़े। इससे सुदूर क्षेत्रों में लोगों को आसानी से उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों – वायु एवं आर्द्रता के माध्यम से पेयजल मिलने में मदद मिलेगी।”, इस प्रकार से देखा जाए तो यह हवा से पानी निकालने वाली मशीन भारत के राजस्थान तथा लातूर जैसे इलाकों में बहुत ज्यादा लाभदाक सिद्ध होगी जहां पर पानी की कमी हमेशा बनी रहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here