क्या आप इस बात पर यकिन करेंगे कि 106 यात्रियों से भरी हुई रेल अचानक चलते हुए गायब हो गई हो? यदि नहीं, तो आज हम आपको एक ऐसी ही घटना से मुखातिब करा रहें हैं, जिसको जानकर हर कोई हैरान हो जाता है। यह घटना है एक ऐसी ट्रेन की है जो अचानक ही चलते-चलते गायब हो गई थी और आज तक इस ट्रेन का पता नहीं लग पाया है। इस ट्रेन को लोग घोस्ट ट्रेन कहते हैं। असल में लोग यह मानते हैं इस ट्रेन को किसी शैतानी शक्ति ने कैद कर लिया होगा इसलिए इसको घोस्ट ट्रेन का नाम लोगों ने दे दिया है।
Image Source:
आपको हम बता दें कि घोस्ट ट्रेन की यह घटना 1911 में रोम में घटित हुई थी। 14 जून 1911 को जेनेटी नामक यह रेल रोम से चली थी, पर अपने गंतव्य स्थल पर कभी पहुंच नहीं पाई। आपको बता दें कि गंतव्य स्थल पर पहुंचने के लिए इस ट्रेन को एक किमी लंबी के टनल से होकर गुजरना था। जब यह टनल आई तो रेल इसके अंदर तो गई पर बाहर कभी नहीं आ पाई। इस रेल में उस समय 106 यात्री सवार थे। इस रेल की काफी खोजबीन की गई, पर आज तक किसी को इसका नहीं पता लगा। इस घटना के बाद पुलिस के पास 2 लोग पहुंचे। ये दोनों भी उस रेल में बैठे हुए थे, पर जब रेल टनल के पास आई तो उनको कुछ अजीब सा महसूस हुआ और टनल के आसपास धुआं दिखाई पड़ा। इस धुएं को देखकर ये दोनों यात्री रेल से कूद गए थे, इसलिए ये बच गए। यह रेल आज भी लोगों के लिए रहस्य बनी हुई है, पर इससे भी बड़ा रहस्य यह है कि आज भी यही रेल फ्रांस, पेरिस आदि स्थानों पर कभी कभी लोगों द्वारा देखी जाती है। यह रेल किस प्रकार से आज भी अलग अलग स्थानों पर देखी जाती है, इस बारे में अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है।