कभी-कभी इस प्रकार की खबरें पढ़ने को मिलती हैं, जिनको पढ़ कर कोई भी चकित रह जाता है, हालही में एक ऐसा ही मामला गुजरात के वलसाड से सामने आया है, जिसको देख कर सभी लोग चकित है। जी हां, यह काफी चकित कर देने वाला मामला है और इस घटना ने न सिर्फ सामान्य लोगों को बल्कि मेडिकल साइंस जगत के दिग्गजों को भी चकित कर दिया है। असल में हुआ यह है कि गुजरात के वलसाड में एक व्यक्ति की सर्जरी कर उसके पेट से 1.4 किलोग्राम की पथरी डॉक्टरों ने निकाली है। वलसाड के खारवेल गांव में रहने वाले महेश पटेल नामक एक वयक्ति का पेशाब अचानक रुक गया, जिसके कारण उनको बहुत पीड़ा होने लगी और उनको जल्दी ही धर्मपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। धर्मपुर के अस्पताल में महेश पटेल का ऑपरेशन किया गया और सर्जरी की सहायता से उनके पेट से एक पथरी निकाली गई जिसका वजन 1.4 किलोग्राम था।
Image Source:
धर्मपुर के निजी अस्पताल के डॉक्टर धीरू भाई ने बताया कि इतनी बड़ी पथरी पेट से निकलने का यह देश में पहला मामला है। इस पथरी के कारण अब इस मामले को “लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड” में दर्ज कराने की कोशिश की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि इससे पहले 1.34 किलोग्राम की पथरी निकाली जा चुकी है और वहीं 1.9 किलोग्राम की एक पथरी निकालने का मामला ब्राजील से भी सामने आया था। इस प्रकार से भारत के गुजरात में सर्जरी के सहारे निकाली गई यह पथरी अब सभी लोगों की हैरानी का कारण बनी हुई है।
