सोशल मीडिया पर कई प्रकार की ऐसी खबरे आती हैं जिनको देख कर कोई भी व्यक्ति चकित रह जाता है हालही में एक 7 सिर वाले सांप की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जैसा की आप लोग जानते ही हैं कि भारत में यदि कोई ऐसी घटना घटती है जो लोगों को चमत्कार की तरह लगती है तो लोग भीड़ जुटाने में देर नहीं करते। 7 सिर वाले इस सांप की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, पर यह कहां की है और किसने इस तस्वीर को लिया यह कोई नहीं जानता, पर लोग इस फोटो को ही प्रिंट करा कर इसकी पूजा करने लगें थे, अब इस तस्वीर की सच्चाई सबके सामने आई है।
 Image Source:
Image Source: 
असल में जो वास्तविक तस्वीर थी वो एक ही मुंह वाले सांप की थी, आज तक किसी ने भी इतने फन वाला सांप कभी नहीं देखा है। इस एक मुंह वाले सांप को ही फोटोशॉप की मदद से 7 मुंह वाले सांप में बड़ी कलाकारी से बदल दिया गया था और यह कार्य इतनी सफाई से किया गया था कि किसी को भी इस तस्वीर में कुछ नकली नहीं लगा, पर अब लोगों के सामने सच्चाई आ गई है और लोग इसको समझ रहें हैं।
