आप ने अभी तक जो भी नदियां देखी होंगी वो सब असल में पानी की ही होती हैं, पर क्या आपने कभी “बालू की नदी ” देखी है। जी हां…हम आपको एक ऐसी नदी के बारे में बताने जा रहे हैं जो बालू की है। यानि इस नदी में पानी की जगह बालू बहता आप देख सकते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स रेगिस्तान में बह रही ‘बालू की नदी’ को देख रहा है। इतना ही नहीं वह अपने हाथों में नदी में बहते हुए बालू और बर्फ को भी दिखा रहा है। दरअसल, यह हैरतअंगेज वीडियो इराक का है जहां पर इन दिनों रेगिस्तान में एक नदी बह रही है, लेकिन इस नदी में रेगिस्तान के बालू के अलावा बर्फ और पानी भी साथ-साथ बह रहा है।
https://www.youtube.com/watch?v=uY70kxONgfU
Video Source: https://www.youtube.com
इसका कारण क्या है-
जानकारों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से इराक के इस इलाके में काफी बारिश हो रही है। जिसके चलते वहां के मौसम में काफी बदलाव आया है। बारिश के साथ-साथ वहां बर्फ और सर्द हवाओं के तूफान भी आ रहे हैं। इसी कारण इस नदी का निर्माण हुआ है।
सूत्रों की माने तो बर्फ और सर्द हवाओं के कारण यहां गोल्फ की गेंद के आकार के ओले पड़ रहे हैं। जिसके कारण घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। इसलिए यहां इमरजेंसी लगा दी गई है और छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।