आपने चोरी या अन्य ऐसे ही किसी भी अपराध में किसी इंसान को दी गई सजा के बारे में जरूर सुना होगा, पर आज हम आपको बता रहें हैं एक ऐसे चूहे के बारे में जिसको चोरी के अपराध में न सिर्फ गिरफ्तार किया गया है बल्कि उसको सजा भी दी गई है। आइए जानते हैं चूहे के बारे में…
सबसे पहले आपको हम यह बता दें कि यह मामला अपने देश भारत का नहीं है, बल्कि यह चीन का मामला है और चीन में जिस किसी को भी सजा दी आती है तो उसको वह सजा सार्वजानिक रूप में ही दी जाती है, ताकि अन्य लोग भी उस देख सकें और वैसा कुछ न करें। इसी क्रम में चीन में एक चूहे को सजा दी गई है जो की चोरी के अपराध में पकड़ा गया है। यह खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, आपको हम बता दें कि चीन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म “वीबो” पर इस चूहे की फोटो शेयर की गई है। जिसमें यह चूहा हाथ बंधे हुए दिखाई दे रहा है। इस चूहें के गले में एक कागज भी लटकाया गया है जिसमें यह लिखा हुआ है कि “चूहा चोरी करने का दोषी पाया गया। इस चूहे को एक दुकान में चावल की चोरी करते हुए पकड़ा गया।” इस पोस्ट के कैप्शन में फोटो शेयर करने वाले युवक ने लिखा है कि “मेरे एक दोस्त को एक दुकान के गोदाम में यह छोटा चूहा मिला। इसे गिरफ्तार किया गया और फिर इसके गले में पोस्टर लटका कर सार्वजनिक तौर पर इसका अपमान किया गया। बेचारा चूहा! अब वह अपना नया साल कैसे गुजारेगा?”, इसी चूहे की एक अन्य तस्वीर वीबो पर शेयर की गई है, पर इस तस्वीर में चूहे के गले में जो लिखा हुआ कागज लटक रहा था, वह बदल दिया गया और इस बार इस पर चूहे की ओर से लिखा गया कि “मुझे दोबारा कभी ऐसा करने की हिम्मत नहीं करनी चाहिए।” खैर, आप इस खबर को मजाकिया तौर पर ले या सीरियस वर्तमान में यह चूहा और इसकी यह खबर काफी वायरल हो रही है।