बच्चे की जान बचाने के लिए सांप से भिड़ गया चूहा

-

चूहे को अक्सर एक डरपोक जीव के तौर पर देखा जाता है, चूहा शब्द सुनकर ही किसी भी व्यक्ति के मन में एक डरी और सहमी सी सूरत का उदय स्वयं ही हो जाता है। असल में ऐसा इसलिए होता है क्युकी हम बचपन से ही चूहे को एक डरपोक जीव के रूप में जानते हैं और किसी अन्य डरपोक व्यक्ति को भी आज के समय में चूहा कहा जाता ही है लेकिन आज हम आपको चूहे की एक ऐसी खबर दे रहें हैं जिसको सुनकर आप शायद विश्वास न कर पाये। इस खबर को जानकार आपकी चूहे के प्रति राय शायद बदल जरूर जायेगी।
चूहे का छोटा बच्चा सड़क के किनारे घूम रहा था तब ही वहां पर एक काला और लंबा सांप कहीं से आ गया और उस चूहे के बच्चे को देखते ही सांप ने शिकार के लिए उस पर आक्रमण कर दिया।

rat fight with snake to save a kid 1Image Source:

सांप चूहे के बच्चे को मुंह में दवा कर भागने लगा पर तब भी एक अन्य चूहा उस स्थान पर आ पंहुचा और उस बच्चे चूहे को सांप का निवाला बनने से रोकने के लिए उसने भागते सांप की पूंछ पर अपने दांतों से हमला कर दिया। भागता हुआ सांप ने इस अचानक हमले के बारे में सोचा भी नहीं था नहीं इसलिए सांप अचानक घबरा गया और उधर चूहा अपने दांतों से सांप पर लगातार हमले कर रहा था।

rat fight with snake to save a kid 2Image Source:

चूहे द्वारा किये गए उसके हमलों को सांप सह नहीं पा रहा था इसलिए वह उस बच्चे को अपने मुंह से उगल कर वहां से भागने लगा, चूहा भी सांप के पीछे जाकर उसको भगाने लगा और इसी बीच चूहे का बच्चा धीरे धीरे सड़क के दूसरे किनारे पर पहुंच गया। कुछ समय बाद जब चूहा आया तो उसने अपने बच्चे वहां से उठाया और उसको सुरक्षित स्थान पर ले गया।

https://www.youtube.com/watch?v=g0p5hJx0E4c

Video Source:
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments