एड्स एक ऐसी समस्या है जिसका नाम सुन कर ही लोग घबरा जाते हैं, पर इस रोग के बारे में सभी को जागरूक करना बहुत जरूरी है। इसी के चलते देश के दो राज्यों के कुछ गांवों के लोगों ने एक पहल की है। हरियाणा के एक गांव और महाराष्ट्र के पांच गांवों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि अब से शादी से पहले लड़का, लड़की को एचआईवी टेस्ट पास करना होगा।
Image Source:http://shendeti.com.al/wp-content/
इस विषय पर गांव के लोगों ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि एचआईवी के संक्रमण को कम करने के लिए ही यह फैसला लिया गया है। इस पंचायत में देश से आयी अन्य पंचायतों ने भी इस फैसले का समर्थन किया है।
Image Source:http://abhinavpmp.com/wp-content/
यह शुरूआत एड्स के बढ़ते खतरे को देखते हुए की गई है, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी इस समस्या से मुक्त हो और लोगों को इस बीमारी के बारे में पूरी जानकारी मिल सके। इस पहल के बाद जो युवक-युवती एचआईवी टेस्ट पास कर लेंगे केवल वही आपस में शादी कर सकेंगे।
एक शोध के अनुसार यह बात सामने आई है कि हर साल कम से कम 10 लाख से भी ज्यादा लोग एचआईवी से प्रभावित हो जाते हैं। साथ ही अगर पूरी दुनिया की बात करें तो पूरी दुनिया में कम से कम 3.5 करोड़ लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं। इतना ही नहीं, इस बीमारी के करण अब तक तीन करोड़ से भी ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। देश में बढ़ते एड्स के खतरे को देखते हुए यह फैसला लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत काम करेगा।