अंतरिक्ष में आयी रहस्यमय आवाज और सिग्नल, दुनियाभर के वैज्ञानिकों में हलचल

0
462

वर्तमान समय में दुनिया भर के वैज्ञानिक लोग मंगल या चंद्रमा पर जीवन की खोज के काम में लगे हुए है पर हालही में अंतरिक्ष से आई रहस्यमय आवाज ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों में हलचल मचा दी है और अब वैज्ञानिक इस रहस्यमय आवाज का पता लगाने में जुटे हुए हैं। यह रहस्यमय आवाज का सिग्नल रूस की एक प्रयोगशाला के एक रेडियो ने पकड़ा था। जानकारी के अनुसार यह सिग्नल पृथ्वी से 95 प्रकाशवर्ष दूर एक तारे HD 16495 से आया है।

spaceImage Source:

वैज्ञानिक यह कह रहें हैं कि इस प्रकार के स्पष्ट सिग्नल कोई विकसित सभ्यता ही भेज सकती है। वैज्ञानिकों ने इस सिग्नल का निरिक्षण कर पाया कि इस प्रकार के सिग्नल किसी मानव निर्मित यंत्र से ही निकल सकते हैं। अमेरिका की संस्था SETI ने भी इस तारे पर अपनी नजर रखना शुरू कर दि है, पर अभी तक उस तारे की और से कोई भी हलचल नहीं दिखाई दी, वर्तमान में स्थिति पहले के जैसी ही बनी हुई है। बहुत से बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह सिग्नल किसी एलियन का भेजा हुआ भी हो सकता है, वैसे भी दुनिया में बहुत सी जगह उड़न तस्तरी या अन्य वैसी ही चीजें देखी जा चुकी हैं। वैज्ञानिक काफी लंबे समय से धरती के अलावा भी अन्य ग्रहों पर जीवन की तलाश में लगें हैं पर अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। एक खोज के दौरान ही रूस की एक प्रयोगशाला के रेड़ियो ने इन सिग्नल्स को पकड़ा था। वर्तमान में इस रहस्यमय आवाज के मूल स्त्रोत्र की भी खोज की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here