वर्तमान समय में दुनिया भर के वैज्ञानिक लोग मंगल या चंद्रमा पर जीवन की खोज के काम में लगे हुए है पर हालही में अंतरिक्ष से आई रहस्यमय आवाज ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों में हलचल मचा दी है और अब वैज्ञानिक इस रहस्यमय आवाज का पता लगाने में जुटे हुए हैं। यह रहस्यमय आवाज का सिग्नल रूस की एक प्रयोगशाला के एक रेडियो ने पकड़ा था। जानकारी के अनुसार यह सिग्नल पृथ्वी से 95 प्रकाशवर्ष दूर एक तारे HD 16495 से आया है।
Image Source:
वैज्ञानिक यह कह रहें हैं कि इस प्रकार के स्पष्ट सिग्नल कोई विकसित सभ्यता ही भेज सकती है। वैज्ञानिकों ने इस सिग्नल का निरिक्षण कर पाया कि इस प्रकार के सिग्नल किसी मानव निर्मित यंत्र से ही निकल सकते हैं। अमेरिका की संस्था SETI ने भी इस तारे पर अपनी नजर रखना शुरू कर दि है, पर अभी तक उस तारे की और से कोई भी हलचल नहीं दिखाई दी, वर्तमान में स्थिति पहले के जैसी ही बनी हुई है। बहुत से बुद्धिजीवियों का कहना है कि यह सिग्नल किसी एलियन का भेजा हुआ भी हो सकता है, वैसे भी दुनिया में बहुत सी जगह उड़न तस्तरी या अन्य वैसी ही चीजें देखी जा चुकी हैं। वैज्ञानिक काफी लंबे समय से धरती के अलावा भी अन्य ग्रहों पर जीवन की तलाश में लगें हैं पर अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। एक खोज के दौरान ही रूस की एक प्रयोगशाला के रेड़ियो ने इन सिग्नल्स को पकड़ा था। वर्तमान में इस रहस्यमय आवाज के मूल स्त्रोत्र की भी खोज की जा रही है।