थोड़ी सी समझदारी और पाएं बड़ा मुनाफा

-

शहरी इलाकों में रहने वाले युवाओं को प्राईवेट नौकरियों में छुट्टियां नहीं मिलने की समस्या आम बात हो चली है। वहीं त्यौहारों पर शॉपिंग करना भी बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसे में ऑफिस के टाइमिंग और वर्कलोड से समय निकाल पाना बहुत मुश्किल होता है। इंटरनेट में ऑनलाइन शॉपिंग व एंड्राइड फोन के द्वारा आप घर के सभी जरूरी समान को खरीद सकते हैं। आजकल कुछ प्रचलित कंपनियां अपने ऐप के द्वारा त्यौहारों पर विशेष छूट लेकर आ चुकी हैं। बस इन कंपनियों के ऑफर्स को कम्पेयर करके आप आसानी से चंद मिनटों में भारी मुनाफा कमा सकते हैं।

Online shopping1Image Source: http://i.huffpost.com/

अब इंटरनेट और एंड्राइड फोन के यूजर्स को शॉपिंग की टेंशन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए कई देशी व विदेशी कंपनियां अपने ऐप के माध्यम से फेस्टिव सीजन पर सेल व कई सारे ऑफर लेकर बाजार में आ चुकी हैं। एनसीआर सहित देश के निजी क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को समय निकालकर त्यौहारों पर घरों के लिए शॉपिंग करना बेहद मुश्किल हो जाता हैं। इस समस्या को देखते हुए इंटरनेट व ऐप के माध्यम से शॉपिंग करने के प्रचलन ने अब जोर पकड़ लिया है। वहीं अमेजॉन, फिलिपकार्ट और स्नैपडील सहित कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट व ऐप भी इस वर्ग के ग्राहकों को लुभाने में जुट गए हैं।

Online shopping2Image Source: http://cdn.knowledgecage.com/

इसके लिए कई ऑफर बाजार में आ चुके हैं। ग्राहकों को उनकी सहुलियत के अनुसार जरूरत की चीज प्रदान करवाने के लिए कंपनियों ने नई रणनीतियां भी तैयार कर ली हैं। जिसके तहत फोन पर ही एक चीज को खरीदने के लिए ढेरों विकल्प मौजूद हैं। बस आपको अपने फोन पर संबंधित कंपनियों का ऐप डाउनलोउड करने की जरूरत है या फिर इंटरनेट पर संबंधित कंपनी की साइट पर लॉगइन करना होगा। ये कंपनियां कपड़े, जूते, एसी, मोबाइल, घड़ियां, वाईफाई, लैपटॉप, खाना व वॉशिंग मशीन सहित लगभग सभी चीजें लेकर आई हुई हैं। वहीं इन चीजों को खरीदने के बाद पेयमेंट घर पर करने के आसान विकलप भी मौजूद हैं।

Man having a parcel deliveredImage Source: http://static1.squarespace.com/

इस तरह की खरीदारी करते समय बस खरीदार को थोड़ी सुझबुझ से काम लेने की आवश्यकता है। इन साइट के माध्यम से खरीदारी करने से पहले बाजार में मौजूद सभी अन्य कंपनियों के ऑफर जानने से आप खुद इस बात का अंदाजा लगा सकेंगे कि कौन सा ऑफर आपके बजट में रहते हुए, आपको अच्छी छूट दे रहा है। इस थोड़ी सी समझदारी से ही आप अपने घर वालों की नजर में हीरो बन जाएंगे।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments