मार्क जुकरबर्ग के घर आई एक नन्ही परी

0
372

परिवारों में नन्हें मुन्ने का आगमन किसी जश्न से कम नहीं होता है। पूरे परिवार को खुशी देने के साथ ही एक बच्चा जहां जन्म लेते ही औरत को मां बनने के अहसास दिला देता है, वहीं पिता को भी वह ख़ुशी मिलती है जिसको वह बयां नहीं कर पाता। अब वैसा ही अहसास फेसबुक के सीईओ मार्क मुकरबर्ग को हुआ है। जी हां, बड़ी बेसब्री से अपने बच्चे का इंतजार कर रहे मार्क जुकरबर्ग के घर भी किलकारियां गूंज चुकी है। उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने एक प्‍यारी सी बेटी को जन्म दिया है। जुकरबर्ग ने इस खुशखबरी को फेसबुक के जरिए सभी को बताया है।

Zuckerberg Vows to DaughterImage Source: http://static2.politico.com/

जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा है कि ‘प्रिसिला और मुझे अपनी बेटी मैक्स का इस दुनिया में स्वागत करने में बहुत खुशी हो रही है’। फेसबुक पर उन्होंने अपनी बेटी की तस्वीर भी पोस्ट की है। इसके साथ ही अपनी बेटी के नाम एक ओपन लेटर भी लिखा है, जिसे फेसबुक पर पढ़ा जा सकता है। जुकरबर्ग ने अपनी बेटी के लिए लिखा है, “तुम्हारी पीढ़ी के लिए सबसे बड़े अवसर सभी को इंटरनेट एक्सेस देने से होंगे।”

वैसे बेटी की जन्म की खुशी पर फूले नहीं समा रहे जुकरबर्ग और प्रिसिला ने फेसबुक के अपने 99 प्रतिशत शेयर अपनी नई चैरिटी में दान करने का फैसला किया है। जिसका मूल्य लगभग 45 अरब डॉलर है। जुकरबर्ग ने कहा कि वह जल्द ही अपने इस दान के बारे में ब्यौरा जारी करेंगे। आपको बता दें कि जुकरबर्ग-प्रिसिला की शादी 19 मई 2012 को हुई थी। बेटी के जन्म से पहले ही जुकरबर्ग ने दो महीने की लंबी छुट्टी लेने की योजना बनाने के साथ-साथ अपनी बेटी मैक्स के लिए खिलौने भी खरीद लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here