बीस साल से एक स्टेशन पर टिकी हैं सच्चे आशिक की निगाहें

-

बॉलीवुड की सुपर हिट फिल्म वीर-जारा में हमने देखा है कि फिल्म का हीरो वीर सालों तक अपनी प्रेमिका जारा के लिए जेल मे बंद रहता है। वहीं दूसरी ओर जारा भी अपने घर को छोड़कर वीर का इंतजार करती है। इससे मिलती जुलती कहानी ताइवान में सच में घट रही है। जिसमें एक शख्स बीस सालों से एक स्टेशन के बाहर खड़े होकर अपनी प्रेमिका के आने की राह देख रहा है। इस शख्स को इस बात का पूरा यकीन है कि उसकी सांसों के थमने से पहले उसकी प्रेमिका जरूर आएगी।

a man wait on railway station before twenty yearsImage Source: https://stevemccurry.files.wordpress.com

फिल्मों की कहानी कई बार असल जिंदगी में भी घटित हो जाती है। आज के दौर में जहां शादीशुदा जिंदगी जल्द ही लोगों को परेशान करने लगती हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी किस्से सामने आते हैं जिनसे लगता है कि वाकई में सच्चा प्रेम आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है। प्रेम के लिए किसी रिश्ते की जरूरत नहीं होती हैं यह तो बस एक कमेटमेंट होता हैं जो एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति के साथ करता है। ताइवान के एक इंसान की प्रेम कहानी इसी वजह से लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई है। जानकारी के मुताबिक ताइवान के शिबुआ स्टेशन के बाहर आह जी पिछले बीस सालों से खड़े हैं। उन्हें उस लड़की का इंतजार है जो उन्हें अपने सफर के दौरान ट्रेन में मिली थी। दोनों ने एक दूसरे से बातें की और दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों ने वादा किया और मिलने की जगह तय हुई यहीं शिबुआ स्टेशन के सामने।

उस दिन से आज तक आह जी उसी स्टेशन पर खड़े होकर अपनी प्रेमिका का इंतजार कर रहे हैं। आह जी को यह उम्मीद है कि उनकी प्रेमिका जरूर आएगी। आह जी की प्रेमिका का नाम हचिको है। आह जी ने अपना घर भी छोड़ दिया है। अपनी प्रेमिका के इंतजार में आह जी की हालत किसी भिखारी सी हो गई है। उनके घर वाले उनके पास आकर उन्हें खाना दे जाते है। साथ ही उनसे घर आने का आग्रह भी करते हैं, लेकिन अपने वादे के अनुसार वह आज भी उसी स्टेशन पर खड़े होकर अपनी प्रेमिका के इंतजार में स्टेशन के गेट की ओर देखते रहते है कि कभी तो उनकी प्रेमिका भी इस स्टेशन के गेट से बाहर आएगी। आह जी का मानना है कि हचिको के आते ही सब कुछ ठीक हो जाएगा और उनकी जिंदगी दोबारा से सही रूटीन पर लौट आएगी।

a man wait on railway station before twenty years2Image Source: https://thelonelywanderer.files.wordpress.com

आह जी अपने वादे के मुताबिक पहुंच चुके हैं, लेकिन उन्हें बीस सालों से अपनी उस प्रेमिका का इंतजार है जो अपने वादे को भूल गई है। इन सभी के बावजूद उन्हें विश्वास कि एक दिन उनकी प्रेमिका को भी उनकी याद आएगी और वो वापस आ जाएगी। ऐसे में हर किसी के मन में यह बात आती है कि क्या सच में आह जी की प्रेम कहानी का सुखद अंत हो सकेगा या अन्य प्रेम कहानियों की तरह यह कहानी भी अधूरी ही रह जाएगी।

vikas Arya
vikas Aryahttp://wahgazab.com
समाचार पत्र पंजाब केसरी में पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। कई वर्षो से पत्रकारिता जगत में सामाजिक कुरीतियों और देश दुनिया के मुख्य विषयों पर लेखों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा हूं। अब मेरा प्रयास है कि मैं ऑनलाइन मीडिया पर भी अपने लेखों से लोगों में नई सोच और नई चेतना का संचार कर सकूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments