अब सिक्का डालते ही होगा आपका मोबाइल रिचार्ज

0
351

अब तक आपने कुछ इस प्रकार के टेलीफोन बूथ देखे होंगे जिनमें आप सिक्का डालकर फोन कर सकते थे पर आज हम आपको एक ऐसे टेलीफोन बूथ के बारे में जानकारी दे रहें हैं जो सिक्का डालने पर आपके मोबाइल को रिचार्ज कर देगा। आइये जानते हैं की यह किस प्रकार से काम करेगा।

mobile charging booth1Image Source:

ऐसे काम करेगा यह मोबाइल बूथ –
इस मोबाइल रिचार्ज बूथ को MIT(मुरादाबाद) के 4 स्टूडेंट में मिलकर बनाया है। यह मोबाइल रिचार्ज बूथ सोलर पैनल की सहायता से काम करेगा। इस सोलर पैनल से इस बूथ के अंदर लगी बैटरी चार्ज होती है, जिससे मोबाइल ऑटोमेटिक रिचार्ज होता है। इस मशीन का रिचार्ज करने वाला सिस्टम तब ही ऑन होता है जब इसमें सिक्का डाला जाता है। मोबाइल को रिचार्ज करने के लिए इस मशीन में एक टाइमर भी लगा है, जिससे मोबाइल रिचार्ज होने के बाद में मशीन स्वत ही बंद हो जाती है। इस प्रोजेक्ट में करीब 4 महीने का समय लगा है और इसमें 4 हजार रूपए का खर्च आया है। इस प्रोजेक्ट को अरशद, ओशिन, एकता , स्वाति और आकाश वर्मा ने तैयार किया है जो की MIT मुरादाबाद के ही स्टूडेंट हैं। इन लोगों का मानना है की इस प्रोजेक्ट का सबसे ज्यादा लाभ गावों के लोगों को मिलेगा क्युकी वहां पर बिजली की बहुत ज्यादा समस्या होती है और महंगा होने कारण हर कोई पॉवर बैंक नामक डिवाइस को खरीद नहीं सकता है। एमआईटी प्रबंधन भी इन छात्रों के इस प्रोजेक्ट से काफी उत्साहित है और इस प्रोजेक्ट की सफलता की कामना करता है। इन सभी स्टूडेंट का कहना है की इन प्रोजेक्ट को अभी और भी सस्ता और किफायती बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here