बच्चों के लिए कपड़े खरीदना पहले से ही सभी के लिए टेंशन का काम रहा है। लोग अक्सर बच्चों के लिए थोड़े बड़े कपड़े खरीदते हैं क्योंकि कुछ समय बाद बच्चे बड़े हो जाते है और ऐसे में उनके कपड़े छोटे हो जाते है। इस समस्या को देखते हुए अब एक ऐसे कपड़े का निर्माण किया गया है जो आपके बच्चे की उम्र के साथ-साथ ही बढ़ता है यानि इस कपड़े को खरीदने के बाद आपको अपने बच्चे के बड़ा होने पर दूसरे कपड़े खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आपको हम बता दें कि पश्चिमी लंदन के एक व्यक्ति ने ऐसा कपड़ा तैयार किया है जो आपके बच्चे की उम्र के साथ ही बढ़ता है। यह कपड़ा 3 वर्ष के बच्चे से लेकर 6 वर्ष के बच्चों तक पहना जा सकता है।
image source:
जिस व्यक्ति ने इस कपड़े का निर्माण किया है, उसका नाम “रेयान यासिन” है। रेयान 24 वर्ष के हैं और पश्चिमी लंदन में रहते हैं। रेयान का कहना है कि इस कपड़े के आने के बाद छोटे बच्चों के माता-पिता की उनके कपड़े खरीदने को लेकर टेंशन कम हो जाएगी। असल में रेयान खुद के बच्चों के लिए कपड़े खरीदने को लेकर काफी परेशान हो चुके थे इसलिए उन्होंने एक ऐसे कपड़े का निर्माण करने का विचार किया जो खिंचाव पड़ने के बाद खुद ही लंबा चौड़ा हो जाता हो और उन्होंने इस कपड़े का निर्माण किया।
आपको हम बता दें कि रेयान ने लंदन के इम्पेरियल कॉलेज से एरॉनाटिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है, उसके बाद उन्होंने रॉयल कालेज ऑफ ऑर्ट से ग्लोबल इनोवेशन डिजाइन की भी पढ़ाई की। इस प्रकार से देखा जाए तो रेयान ने एक अच्छी खोज की है जो मानव जाति की भावी पीढ़ियों के लिए बहुत कारगर साबित होगी। अब देखना यह है कि रेयान द्वारा खोजे गए इस कपड़े के मैटिरियल से बच्चों के कपड़े कब तक बनकर बाजार में आते हैं।