सस्ते और फनी हैं ये 5 गैजेट्स

-

गैजेट्स बड़े हो या छोटे, यह मानना ही पड़ेगा कि इसने हमारे जीवन को पहले से काफी आसान बना दिया है। तकनीक का हमारे जीवन में काफी अहम योगदान रहा है और यह दिनों दिन बढ़ता चला जा रहा है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही गैजेट्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आपके बहुत से काम आसान हो जायेंगे।

1. 8GB Finger shaped USB Flash drive
कीमत- 253 रुपए
ये 8GB पेन ड्राइव है जो कि विंडोज 7, विंडोज XP, विंडोज विस्टा, मैक ओएस (एप्पल कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम) और लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाले गैजेट्स पर लगाई जा सकती है। कंपनी के मुताबिक ये हाई-स्पीड डाटा ट्रांसफर करती है।

finger-pendriveImage Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

2. Hidden Camera Car Key Chain USB AV Mini Dvr Spy
कीमत- 499 रुपए
की-चेन की तरह दिखने वाला ये डिवाइस स्मार्ट लुक्स के साथ-साथ AVI (माइक्रोसॉफ्ट का 1992 में बनाया गया वीडियो फॉर्मेट) वीडियो फॉर्मेट में वीडियोज रिकॉर्ड कर सकता है। इस कैमरा की वीडियो क्वालिटी HD से काफी कम है। फोटोज का JPG फॉर्मेट सपोर्ट करता है। कैमरा का बैकअप टाइम 20 से 40 मिनट का है। इस की-चेन कैमरा को विंडोज 2000 और उससे ऊपर के ऑपरेटिंग सिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है। ये रीचार्जेबल वीडियो कैमरा है। मतलब आप इस की-चैन से कुछ भी रिकॉर्ड कर सकते हैं।

car-key-spy-camImage Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

3. Microware Teapot Kettle Shape Designer Pen Drive 4 GB
कीमत- 600 रुपए

4 GB मेमोरी वाली ये पेन ड्राइव विंडोज 98 और उसके ऊपर के सभी विंडोज वर्जन, मैक ओएस वर्जन 9.X और उससे ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम, लाइनक्स वर्जन 2.4 और उससे ऊपर के सभी ऑपरेटिंग सिस्टम वाले गैजेट्स के साथ इस्तेमाल की जा सकती है। इस पेन ड्राइव में 3MB प्रति सेकेंड की स्पीड से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। (2 MB प्रति सेकंड पेन ड्राइव से किसी और गैजेट में डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड) माइक्रोवियर कंपनी की तरफ से इस पेन ड्राइव पर 1 साल की वारंटी दी जाएगी। बस अपनी वाइफ से इसको दूर रखें।

cattel pen driveImage Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

4. Zipper high quality earphones – designer long lasting earphones
कीमत- 699 रुपए
ये इयरफोन उन लोगों के लिए है जिन्हें बार-बार इयरफोन के तार उलझ जाने के कारण दिक्कत होती है। इयरफोन में दी गई जिप की मदद से यूजर्स अपने हिसाब से कॉर्ड को छोटा या बड़ा कर सकते हैं। इसका वजन 100 ग्राम है और ये कंपनी की तरफ से 1 महीने की वारंटी के साथ आता है। ये उन लोगों को भी पसंद आ सकता है जो बार-बार शहर से बाहर कहीं घूमने या टूर पर जाते हैं।

zipper-earphoneImage Source: http://i9.dainikbhaskar.com/

5. Iball i2-460 (Black and Red)
कीमत- 574 रुपए
रेट्रो लुक वाले ये स्पीकर्स कम्प्यूटर, लैपटॉप, MP3 प्लेयर, वॉकमैन जैसे डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल किए जा सकते हैं। iBall कंपनी द्वारा इस डिवाइस के साथ 2 साल की वारंटी दी जाती है। इसमें वॉल्युम कंट्रोल और पावर बटन दिए गए हैं। कंपनी के मुताबिक इन स्पीकर्स में अलग-अलग गानों के हिसाब से अपने आप साउंड क्वालिटी एडजस्ट हो जाती है।

iball speakerImage Source: http://i9.dainikbhaskar.com/
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments