ये सरकारी योजनाएं संवार देंगी आपका और आपके बच्चों का भविष्य

-

केंद्र में नई सरकार आने के बाद से अपने देश में बहुत से नए परिवर्तन आए हैं। एक ओर जहां बाहर के देशों से बहुत से नए समझौते हुए, वहीं दूसरी ओर देश के अंदर भी ऐसी बहुत सी योजनाओं की शुरूआत हुई है जो यहां के नागरिकों के लिए बहुत ही उपयोगी है लेकिन अधिकतर लोग इन योजनाओं के बारे में पूरी जानकारी नहीं रखते हैं। इसलिए हम यहां आपको इन योजनाओं की क्रमवार जानकारी मुहैया करा रहे हैं ताकि आप भी इन योजनाओं का लाभ उठा कर अपना और अपने बच्चों का भविष्य संवार सकें।

1. अटल पेंशन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम बजट में अटल पेंशन योजना की शुरूआत की। यह योजना आम लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के दृष्टिकोण से शुरू की गई है। 18 से 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकता है। योजना का हिस्सा बनने के बाद 60 वर्ष की आयु तक उसे इसमें योगदान करना होगा। जिसके बाद उसे 1000 से 5000 रुपए के बीच पेंशन मिलेगी। 1000 रुपए मासिक पेंशन के लिए 40 वर्षीय व्यक्ति को 291 रुपए के हिसाब से प्रति माह 20 साल तक इन्वेस्ट करना होगा।

atal pension yojanaImage Source: http://4.bp.blogspot.com/

2. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एक तरह की दुर्घटना बीमा पॉलिसी है। इसमें किसी हादस में मृत्यु होने या फिर अपंग होने की स्थिति में मुआवजा राशि के लिए क्लेम किया जा सकता है। इसमें आपको 2 लाख रुपए का क्लेम मिलता है।

pradhan mantri suraksha bima yojana

कैसे करें आवेदन-
यह योजना महज 12 रुपए के सालाना प्रीमियम पर ली जा सकती है। हालांकि इसके लिए आपका बचत खाता होना जरूरी है। वहीं आपकी उम्र भी 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।

2. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
यह एक जीवन बीमा पॉलिसी है, जिसके अंतर्गत किसी भी कारण से धारक की मृत्यु होने पर उसके वारिस को 2 लाख रुपए तक की राशि दी जाएगी। इसके लिए आपको हर साल 330 रुपए का प्रीमियम देना होगा। इसमें भी 18 से 70 की उम्र का व्यक्ति आवेदन कर सकता है। हालांकि यहां भी आपके पास सेविंग अकाउंट होना आवश्यक है।

modi Jeevan jyoti bima yojanaImage Source: http://leewaylogistics.in/

3. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट, एफडी
अगर आप कम समय के लिए कोई एफडी करवाना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि आपको सबसे बेहतर ब्याज मिले तो इसके लिए आप पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट एफडी करवा सकते हैं। इसके अंतर्गत टाइम डिपॉजिट पर 1 से 4 साल के लिए 8.4 प्रतिशत ब्याज व पांच साल पर 8.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

Modi Post Office  SchemeImage Source: http://3.bp.blogspot.com/

4. किसान विकास पत्र
इस योजना में निवेशक को 8.7 प्रतिशत का सिक्योर इंटरेस्ट रेट मिलेगा। साथ ही इसके अंतर्गत निवेश किया गया पैसा 100 महीने में दोगुना हो जाएगा।

modi kisan vikas patraImage Source: http://3.bp.blogspot.com/

5. सुकन्या योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों के भविष्य को सुनहरा करने के लिए इस योजना की शुरूआत की। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें 9.2 प्रतिशत, यानी सबसे अधिक ब्याज दिया जाता है।

Modi sukanya yojnaImage Source: http://1.bp.blogspot.com/

कैसे करें आवेदन –

इस योजना के लिए एक साल में कम से कम 1000 रुपए और अधिक से अधिक 1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है। इस योजना का लाभ केवल वही परिवार उठा सकते हैं जिनकी बेटी की आयु दस साल से कम है।

6. हेल्थ इंश्योरेंस
यह योजना आपकी सेहत से जुड़ी है। कई बार जीवन में ऐसे में दौर आते हैं जब गंभीर बीमारियां हमे घेर लेती हैं। ऐसे में आर्थिक तंगी आपको और भी ज्यादा परेशान कर सकती है। इस स्थिति में यह योजना आपके लिए संजीवनी का काम करेगी। इसमें बीमारी के दौरान होने वाले खर्च को रिकवर किया जा सकता है। इस योजना के तहत उम्र सीमा भी तय की गई है। किसी भी 18 से 40 वर्ष तक के व्यक्ति को इस योजना के लिए पात्र माना जाएगा। इसमें आप प्रति वर्ष सात सौ से आठ सौ रुपए का निवेश कर पचास हजार रुपए का कवर पा सकते हैं।

modi health insuranceImage Source: http://moneyexcel.com/

7. प्रधानमंत्री जनधन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों तक बैंकिंग सुविधा और बीमा सुरक्षा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा की। इस योजना के तहत हर गरीब परिवार का बैंक खाता खोला जाएगा, जिसमें खाताधारक को एक लाख रुपए के जीवन बीमा का संरक्षण होगा। वित्त मंत्रालय के मुताबिक, जिन लोगों के पास कोई आधिकारिक दस्तावेज या आधार कार्ड नहीं है उनका भी खाता खुलेगा। इसके लिए उन्हें आवेदन के साथ दस्तखत किए हुए दो फोटो देने होंगे। दुर्घटना बीमा का लाभ रुपया कार्ड के जरिए मिलेगा और इसके लिए खाताधारक को संबंधित बैंक में रुपया कार्ड के लिए आवेदन करना होगा।

Jan Dhan YojanaImage Source: http://soulsteer.com/
shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments