चाचा चौधरी और साबू अब बच्चों को देंगे ‘स्वच्छता’ की सीख, जानिये इस रोचक खबर को

-

चाचा चौधरी और साबू को आप जानते ही होंगे। इन दोनों को आप लोगों ने अपने बचपन में कॉमिक में जरूर देखा व पढ़ा होगा। ये ऐसे करेक्टर हैं जिनका नाम सुनकर बचपन के दिन फिर से जीवित हो उठते हैं। अब इन दोनों को लेकर एक नया प्रयास किया जा रहा है। अब ये कॉमिक करेक्टर बच्चों को ‘स्वच्छता’ की सीख भी देंगे। असल में यह प्रयास आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने पीएम मोदी के आवाहन पर हुए “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत बच्चो के कॉमिक करेक्टर्स के जरिये बच्चों में स्वच्छता के प्रति ललक जगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में चाचा चौधरी और साबू सहित अमर चित्र कथा, पिंकी तथा बिल्लू जैसे और भी कॉमिक करेक्टर्स को जोड़ा गया हैं।

Chacha Chowdhary and Saabo will give lesson on cleanliness to kids 1image source:

मंत्रालय के ऑफिसर ने इस प्रोग्राम के बारे में बताया कि “डायमंड पॉकेट बुक्स तथा अमर चित्र कथा नामक देश के दो बाल साहित्य प्रकाशनों ने इस कवायद में हिस्सा लेकर अपनी ओर से यह पहल की है। इससे पहले अमर चित्र कथा प्रकाशन ने पिछले वर्ष ‘‘स्वच्छ भारत- द क्लीन रिवोल्यूशन’’ नामक एक पुस्तक भी प्रकाशित की थी। यह पुस्तक अंग्रेजी भाषा में थी। इसमें स्वच्छता को हमारे देश का हिस्सा बताया गया था। इसमें सिंधु सभ्यता से लेकर मौर्य काल के चाणक्य और महात्मा गांधी के स्वच्छता पर दिए गए विचारों को प्रकाशित किया गया था।

Chacha Chowdhary and Saabo will give lesson on cleanliness to kids 2image source:

डायमंड प्रकाशन में इस प्रोग्राम के तहत अपने यहां “स्वच्छ भारत” श्रंखला की कॉमिक्स प्रकाशित की हैं। सभी बच्चों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचे इसलिए प्रकाशन ने इन सभी कॉमिक्स को 16 भाषाओँ में प्रकाशित किया है। इस बारे में डायमंड प्रकाशन की प्रवक्ता ने कहा कि “चाचा चौधरी और साबू की “स्वच्छ भारत” श्रंखला की कॉमिक्स अब सिर्फ अंग्रेजी और हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि मराठी, उड़िया, मलयालम, पंजाबी तथा संस्कृत भाषा में भी प्रकाशित होंगी ताकि सभी क्षेत्रों के बच्चे अपनी भाषा में इनको पढ़ कर स्वच्छता के संदेश को जान सकें।” इस प्रकार से देखा जाए तो चाचा चौधरी और साबू बच्चों का न सिर्फ मनोरंजन करेंगे बल्कि उनको ‘स्वच्छता’ की सीख भी देंगे।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments