बाहुबली फिल्म का क्रेज लोगों के सिर पर किस कदर चढ़ा था यह बात तो आप जानते ही होंगे, मगर शायद किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि यह फिल्म किसी की जान बचाने में मददगार साबित होगी। जी हाँ, आज आपको हम इस फिल्म के एक दूसरे पहलु से रूबरू करवाने जा रहें हैं जिसमे यह फिल्म एक मरीज की जान में मददगार साबित हुई। इस वाक्य से जुड़ी मरीज विनाया कुमारी हैं जोकि ब्रेन ट्यूमर जैसी खतरनाक बीमारी से ग्रस्त थी। अपने इलाज के लिए विनाया आंध्रप्रदेश के गुंटूर तुलसी मल्टी स्पेशिलिटी अस्पताल में दाखिल थी।
 image source:
image source:
विनाया की तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी इसलिए डाक्टरों ने बीती 21 सितंबर को उसकी सर्जरी का दिन फिक्स कर दिया। मगर इस सर्जरी के दौरान विनाया का जागे रहना बहुत जरुरी था इसलिए डाक्टरों ने आपरेशन थियेटर में लैपटॉप पर बाहुबली फिल्म लगा दी और साथ साथ वह अपनी सर्जरी करते रहे। हैंरानी की बात यह थी कि सर्जरी पूरी तरह से सफल रही।
इस घटना के बारे में न्यूरोसर्जन डॉक्टर श्रीनिवास बताते हैं कि “इस सर्जरी के दौरान महिला का जागे रहना बहुत जरुरी था इसलिए हम लोगों ने फिल्म लगाई। फिल्म में मग्न रहने के कारण महिला घबराई नहीं बल्कि सर्जरी के दौरान वह गाने गुनगुनाती रही।” इस सर्जरी के सफल होने के बाद इस सर्जरी को “बाहुबली ब्रेन सर्जरी” का नाम दिया गया।
विनाया का कहना हैं कि “लोग सर्जरी के जल्दी ही ख़त्म होने की दुआ करते हैं पर वे चाहती थी कि उनकी सर्जरी लंबी चले मगर सर्जरी डेढ़ घंटे तक ही चल पाई, तब तक मैं बाहुबली फिल्म देखती रही।” विनाया को सर्जरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैं और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
