कई बार समस्या घर में होती है और हम उसका उपाय बाहर ढूंढते रहते हैं, इसलिए परेशानियों से बाहर नहीं निकल पाते हैं। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे उपाय बता रहें हैं जो आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगे और आपको अपने जीवन में सफलता मिलने लगेगी। असल में होता यह है कि जब आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा रहती ही है तब आपके जीवन में सुख समृद्धि स्वयं ही आ जाती है, इसलिए आज हम आपको यहां कुछ ऐसे सरल और प्रभावशाली उपाय बता रहें हैं जो आपके घर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देंगे। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में…
1 – नीम के पत्ते –
image source:
असल में नीम के पत्ते एक औषधी होते हैं। यदि आप इन्हें कहते हैं तो ये आपके शरीर के विजातीय तत्वों को दूर कर देते हैं और आपको स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं। आपको हम बता दें की नीम के पाटों का धुआं यदि आप अपने घर में सप्ताह में 2 बार करते हैं तो इससे आपके घर का वास्तु दोष ख़त्म हो जाता है तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है।
2 – लौंग तथा कपूर –
image source:
लौंग तथा कपूर को आप अपने घर में प्रतिदिन जला सकते हैं। असल में लौंग में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो कि कपूर के साथ घर की हवा में मिलकर हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं और हमारे मन को शांत रखने में मदद करते हैं। इस उपाय से आपके घर की निगेटीविटी भी दूर होती है।
3 – घर को रखें साफ-
image source:
अपने घर को आप सप्ताह में एक बार अच्छे से साफ कर लें। इसके अलावा आप अपने बिस्तर आदि को रोज साफ करें। घर को साफ रखने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती है तथा बीमारी फैलने का खतरा भी नहीं रहता है।
4 – चुटकी भर नमक –
image source:
जब कभी भी आप अपने घर में पोछा लगाएं, तो पानी की बाल्टी में चुटकी भर नमक जरूर डाल लें। इस पानी से पोछा लगाने से आपके घर में बीमारी के कीटाणु नहीं रहते हैं तथा घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है।
इस प्रकार से आप इन छोटे-छोटे उपायों को अपना कर आप अपने जीवन को सुख-शांति तथा समृद्धि से भर सकते हैं।