गुफाएं आपने काफी देखी ही होंगी पर आज हम आपको जिस गुफा के बारे में जानकारी दे रहें हैं वहां है सोने और अमूलय रत्नों का बड़ा खजाना। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जहां पर तिलिस्म और शक्तियों के अलावा बड़ा खजाना भी मौजूद है लेकिन आज तक इस जगह पर कोई जा नहीं पाया है, तो आइए आज हम जानते हैं इस जगह के बारे में।
यह तिलिस्मी जगह है उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की विंध्य पर्वत श्रृंखला। इस जगह पर एक अति प्राचीन गुफा का वर्णन पुरातन कथाओं तथा किताबों में मिलता है, साथ ही इस स्थान में रहने वाले लोग भी इस गुफा के बारे में कई मान्यताएं रखते हैं। इस गुफा के संबंध में मान्यता यह है कि इसमें खजाने तक पहुंचने का मात्र एक ही द्वार हैं और यहां का खजाना बहुत ही बड़ा है।
 Image Source:
Image Source:
कुछ लोगों का कहना है कि इस गुफा के अंदर हजारों वर्ष से एक ऋषि तप कर रहें हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ अन्य लोगों का मानना यह भी है कि इस गुफा में जो कुछ भी अमूल्यवान वस्तुएं है उसकी रक्षा एक विशाल सांप करता है। आज से करीब 60 वर्ष पहले एक व्यक्ति इस गुफा में गया था, उसके अनुसार यह गुफा का पहाड़ असल में एक आवरण मात्र है, असली चीज तो पहाड़ की गुफा के अंदर में स्थित है। यह सज्जन इस गुफा को पार करके एक सभागार के सामने पहुंचे थे पर आगे जाने का रास्ता कुछ ऐसा था कि जैसे मौत को जानकर अपने गले लगाना, इसलिए ये शख्स वापस लौट आए और गुफा के अंदर का रहस्य आजतक रहस्य ही रह गया। इस गुफा को इसलिए ही लोगों से छुपाया गया ताकि कोई वहां जाकर अपनी जान न गवां बैठे। आज भी लोग इस अंधेरी गुफा में जाने के नाम से ही से डर जाते हैं और इसलिए ही यह गुफा आज भी रहस्य बनी हुई है।
