आश्चर्य – कोक और नूडल्स खाकर 200 किग्रा का हुआ 10 वर्ष का बच्चा, लोग हुए हैरान

0
547

 

कोक और नूडल्स के शौकीन एक 10 वर्ष के बच्चे का वजन 200 किग्रा तक बढ़ गया। इसके कारण काफी लोग उसको देखकर हैरान हो गए। मगर सबसे ज्यादा परेशानी इस बच्चे को ही झेलनी पड़ी, क्योंकि यह बच्चा न तो स्कूल जा पा रहा था और न ही सही से चल पा रहा था। बाद में डॉक्टर की सलाह से इस बच्चे की सर्जरी कराई गई, जिसके बाद बच्चे का कुछ वजन घटा पर वर्तमान में भी यह बच्चा अन्य बच्चों की अपेक्षा काफी ज्यादा मोटा है, आइए जानते हैं इस बच्चे के बारे में।

image source:

यह बच्चा इंडोनेशिया का निवासी है तथा इसका नाम “आर्य मोसंत्री” है। आर्य बचपन से ही नूडल्स तथा कोक का शौकीन रहा है और वह दिन में 5 बार भोजन करता था। आर्य अपने भोजन में मीट, मछली तथा नूडल्स लेता था। आर्य के माता-पिता का कहना है कि यह दिन 5 समय भोजन करने के बाद भी भूख के लिए कहता रहता था, जब हमने इसको डॉक्टरों को दिखाया, तो वह इसके वजन को देखकर चौंक गए और उन्होंने इसको मीट-मछली की जगह स्वास्थवर्धक भोजन देने की सलाह दी, पर जब इसके बाद भी आर्य का वजन नहीं घटा तब डॉक्टरों ने इसकी सर्जरी कराने को कहा। आर्य की मां रकैया और पिता अदे सोमंत्री जानकारी देते हुए बताते हैं कि बीते 17 अप्रैल को आर्य की सर्जरी की गई, जिसके बाद इसका वजन महज 9 किग्रा कम हुआ तथा ऑपरेशन के उपरांत आर्य का वजन 16 किग्रा कम हो गया था, पर आज भी यह बच्चा अपनी उम्र के बच्चों से कहीं ज्यादा मोटा और वजनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here