वैसे तो अपने देश में कई स्थान प्रेमियों के लिए ही हैं, पर आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी दे रहें हैं, जहां पर प्रेमियों की मुराद पूरी होती है। जी हां, यह एक मंदिर है जो की भारत में ही स्थित है, शायद आप इसके बारे में न जानते हों, इसलिए आज हम आपको इस मंदिर और इससे जुड़ी मान्यता के बारे में आपको बता रहें हैं तो आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में।
image source:
प्रेमियों की मुराद पूरी करने वाले इस मंदिर का नाम “खम्म मंदिर” है और यह मंदिर आंध्र प्रदेश में स्थित है। आपको हम यहां यह जानकारी दे दें कि यह मंदिर भगवान हनुमान का मंदिर है और यह मंदिर भगवान हनुमान के विवाह का एकमात्र गवाह भी है। इस मंदिर में भगवान हनुमान सूर्य पुत्री सुवर्चला के साथ में हैं। कहा जाता है कि ज्ञान प्राप्त करने के कुछ नियमों को पूरा करने के लिए भगवान हनुमान को सूर्य पुत्री सुवर्चला के साथ में विवाह करना पड़ा था, जिसके बाद में सुवर्चला तप करने के लिए चली गई थी, इसलिए ही भगवान हनुमान को ब्रह्मचारी कहा गया है।
माना जाता है कि जो लोग इस मंदिर में भगवान हनुमान तथा सुवर्चला के दर्शन करते हैं उनका प्रेम प्रगाढ़ होता है तथा भविष्य में उनके प्रेम में कभी बाधाएं नहीं आती हैं। इसके अलावा राजस्थान के जोधपुर के भगवान गणेश का मंदिर प्रेमियों में बहुत प्रसिद्ध है, इस मंदिर का नाम “इश्किया गणेश” है। माना जाता है कि यहां दर्शन करने पर प्रेमियों के सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। इस प्रकार ये 2 मंदिर भारत के प्रेमियों में काफी प्रसिद्ध है और काफी लोग यहां दर्शन करने आते हैं।