भगवान हनुमान के देश-विदेश में अनेक मंदिर हैं, पर आज हम आपको जिस मंदिर से रूबरू करा रहें हैं वहां पर उनकी प्रतिमा से आंसू निकल रहें हैं और इस कारण उस मंदिर की यह न्यूज़ काफी वायरल हो रही है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बता रहें हैं जो वर्तमान में काफी चर्चित हो गया है और इसका कारण है कि इस मंदिर में लगी भगवान हनुमान की मूर्ति से लगातार आंसुओ का निकलना, आइए जानते हैं इस पूरी घटना को।
Image Source:
वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बनारस से लगभग 100 किमी दूरी पर स्थित इलाहबाद में भगवान हनुमान का एक मंदिर काफी चर्चा में आ गया है। यह मंदिर इलाहबाद में बादशाही चौकी के पास बनी बादशाही मंडी में स्थित है और यह मंदिर इसलिए काफी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस मंदिर के अंदर विराजमान भगवान हनुमान की प्रतिमा से लगातार आंसू निकर रहें हैं। इस मंदिर में वर्तमान में बड़ी संख्या में लोग भगवान हनुमान के दर्शन के लिए आ रहें हैं। आपको हम बता दें कि सुबह के समय पूजन करने के लिए पहुंचे लोगों ने जब भगवान हनुमान की प्रतिमा से आंसू निकलते देखें तो उसको पोंछ दिए, पर आंसू लगातार बह रहे थे और रूक नही रहें थे, जिसके बाद में यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और मंदिर पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। इस बारे में स्थानीय लोगों तथा मंदिर के पुजारी का कहना है कि प्रति वर्ष शिवरात्रि पर कल्लू चौरसिया की ओर से भगवान शिव का श्रृंगार तथा पूजन किया जाता था, पर इस बार व्यवस्थापक न होने पर ऐसा न हो सका, जिसके बाद में भगवान हनुमान रूष्ट हो गए हैं और लगातार उनकी आंखों से आंसू निकल रहें हैं। आपको हम यह भी बता दें कि इसी प्रकार की एक खबर हमने कुछ समय पूर्व आपको अपने इस पोर्टल पर दी थी, वह खबर मध्य प्रदेश के हरदा जिले की थी और उस खबर में भी भगवान हनुमान की प्रतिमा से आंसू निकल रहें थे। खैर, इन दोनों ही घटनाओं के पीछे के कारण का अभी तक कुछ भी पता नहीं लग पाया है, पर काफी लोग मंदिर में श्रद्धावश इकट्ठा हो रहें हैं।