खतरे में दुनिया – 17 फरवरी को खत्म हो जाएगी दुनिया, यह है कारण

0
406

वैसे तो आपने कई बार दुनिया खत्म होने की बातें सुनी ही होंगी, पर क्या आप जानते हैं कि हालही में एक साइंस वेबसाइट ने दावा किया है कि आने वाली 17 फरवरी को दुनिया का अंतिम दिन होगा। जी हां, यह सच है ऐसा बहुत से लोग कह रहें हैं। 17 फरवरी को दुनिया के खत्म होने वाली यह बात सोशल मीडिया पर काफी जोर शोर के साथ शेयर की जा रही है, पर अभी तक इस बात पर किसी वैज्ञानिक ने अपना मुंह नहीं खोला है, आइए जानते हैं इस पूरी बात को।

Image Source:

असल में एक साइंस वेबसाइट “मिस्टीरियस यूनिवर्स” ने यह दावा किया है कि 17 फरवरी के दिन दुनिया खत्म हो जाएगी और इस दुनिया में कोई नहीं बचेगा, इस वेबसाइट ने अपने इस दावे की वजह बताते हुए निबिरू नामक एक ग्रह को इस घटना का जिम्मेदार बताया है। आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि निबिरू नामक यह ग्रह सैकड़ों वर्ष पहले खत्म हो चुका है पर इसके विशालकाय टुकड़े अभी भी अंतरिक्ष में घूम रहें हैं। इस वेबसाइट ने बताया है कि निबिरू ग्रह की एक विशालकाय चट्टान तेजी से पृथ्वी की ओर ही आ रही है और 17 तारीख को यह चट्टान पृथ्वी से टकरा सकती है, पर वैज्ञानिकों ने इस बात को उजागर नहीं किया है। डयोमिन डेमिर जखरोविच, जो की अंतरिक्ष मामलों के विशेषज्ञ हैं ने इस निबिरू ग्रह की चट्टान के बारे में बताते हुए कहा है कि “यह निबिरू पिछले साल अक्‍टूबर में सूरज का चक्‍कर लगा रहा था लेकिन अब वहां से निकल चुका है।”, खैर यह देखना दिलचस्प होगा कि अब से पहले दुनिया खत्म होने के सभी दावों की तरह यह दावा भी झूठ निकलता है या वाकई कुछ होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here