कई बार ऐसे बच्चे पैदा हो जाते हैं जिनकी शारीरिक बनावट बहुत अजीब तरह की होती है, हालही में एक ऐसे ही बच्चे ने भारत में जन्म लिया है जिसके 4 पैर और 2 लिंग हैं। इस बच्चे को देखने के लिए काफी लोग उत्सुक हैं, यह बच्चा फिलहाल अस्पताल के “चाइल्ड केयर सेंटर” में डॉक्टरों की देखरेख में है, पर सभी डॉक्टर इस बच्चे को लेकर काफी हैरान हैं, आइए आपको बताते हैं इस बच्चे के बारे में।
Image Source:
यह बच्चा कर्नाटक के रायचूर में स्थित पुलादिनी गांव में पैदा हुआ है, इस बच्चे के माता-पिता चेन्नाबासवा (26) और ललितम्मा (23) हैं। यह बच्चा यहां पर बीते शनिवार को पैदा हुआ था, पर इसकी अजीब बनावट को देखते हुए इसके माता-पिता ने इस बच्चे को विजयनगरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (VIMS) के चाइल्ड केयर सेंटर में भर्ती कराया है। इस बच्चे की डिलीवरी करने वाले डॉक्टर वीरुपक्षा ने कहा है कि “मैंने परिजनों को मनाने के बाद बच्चे को VIMS में रेफर किया। वहां के सर्जनों ने बच्चे को ऑब्जर्वेशन में रखा है। मैं उम्मीद करता हूं कि बच्चा नॉर्मल हो जाए।’ वहीं VIMS में बच्चे का केस देख रहे डॉक्टर दिवाकर गड्डी ने बताया, ‘सर्जन्स की एक टीम बच्चे की देखरेख में लगी हुई है। यह हमारे लिए चैलेंजिंग केस है।”, इस नवजात बच्चे की मां का कहना है कि “3 साल पहले जन्मा मेरा पहला बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है। हमारे पास मंहगे इलाज के लिए पैसा नहीं है। यह बच्चा मेरे लिए भगवान का दिया तोहफा है। परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों ने मुझे बच्चे के अडवांस इलाज के लिए VIMS जाने की सलाह दी। उम्मीद है कि वह नॉर्मल हो जाए।” खैर हम तो यही कहेंगे कि बच्चा जल्दी ही स्वस्थ हो जाए यही उसके और उसके माता-पिता के लिए अच्छा होगा।