इंग्लैंड के नॉटिंघम में हुई ये घटना चौंका देने वाली थी जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता था। बताया जाता है कि बाहर से आए तीन स्टूडेंट्स ने अपनी पढ़ाई के लिए एक मकान को किराए पर लिया था और इसी मकान में रहकर वे तीनों पढ़ाई किया करती थी। इसी दौरान जब वो लोग फुर्सत के समय हसीं मजाक करती तो उनकी अवाज उस घर में ही काफी जोर-जोर से गूंजने लगती।
 Image Source:
Image Source:
पहले तो उन्होंने इस बात को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन एक दिन जब उनकी नजर फर्श पर बने एक बंद दरवाजे पर पड़ी तो वो इसे देखकर अंचभित रह गई। इसके बाद उन्होंने इस बंद पड़े दरवाजे को खोलकर देखा तो उन्होंने पाया कि उनके कमरे के नीचे हैरान कर देने वाला नजारा था। इस बात को उन्होंने ऑर्कियोलॉजिस्ट को बताया तो ऑर्कियोलॉजिस्ट ने पूरी खोजबीन करने के बाद इस कमरे में रहने वाली लड़कियों को बताया कि यहां पर एक गुफा है जो करीब 200 साल पुरानी है। इस बात को जानकर सभी लोग आश्चर्य कर रहें है कि घर के अंदर ये गुफा आई कहां से..
