सेरोगेसी टेकनीक के बारे में आप अच्छे से जानते ही होंगे, वर्तमान में यह अपने देश में भी काफी प्रचलित हो रही है। आमिर, रितेश तथा शाहरूख के बच्चे भी इसी तकनीक से पैदा हुए हैं पर क्या कभी आपने किसी ऐसे बच्चे के बारे में सुना है जिसको एक नहीं बल्कि तीन-तीन महिला और पुरुषों ने मिलकर जन्म दिया हो, शायद अपने नहीं सुना होगा इसलिए आज हम आपको एक ऐसे ही बच्चे के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं। जिसको एक नहीं बल्कि तीन-तीन लोगों ने मिलकर जन्म दिया है। आइये जानते हैं इस बच्चे के बारे में।
इस बच्चे का जन्म अमेरिका में हुआ है और पहली बार ऐसा हुआ है जब एक बच्चे को पैदा करने के लिए अमेरिका के वैज्ञानिकों ने तीन लोगों के डीएनए को शामिल किया। इस बच्चे की खबर वर्तमान में दुनिया के कई अखबारों में हैड लाइन बनी हुई है कि एक बच्चे को तीन-तीन लोगों ने मिल कर के जन्म दिया है। मैक्सिको में पैदा हुआ यह बच्चा एकदम सही है।
Image Source:
असल में इस बच्चे की मूल मां को लेघ सिंड्रोम की बीमारी थी और यह बीमारी उनसे उनके पहले 2 बच्चों में भी पहुंची थी जिसके कारण उनकी मौत हो गई थी। इसके अलावा इस महिला को 4 बार गर्भपात भी हो चुका था। इन सब घटनाओं के बाद में यह महिला अपने पति के साथ में न्यूयॉर्क के न्यू होप फर्टीलिटी में डाक्टर डॉन झेंग से मिली। डाक्टर ने इस महिला का ईलाज तीन लोगों का डीएनए मिलाकर बच्चे को जन्म देना बताया और इसके बाद में यह ईलाज शुरू किया। जिसके तहत तकनीक की मदद से रोग युक्त माइटोकांड्रिया को हटाया गया। इसके बाद में स्पिंडल न्यूक्लीयर ट्रांसफर की इस तकनीक में मां और डोनर दोनों के अंडाणु का प्रयोग कर इस महिला की मां बनने की इच्छा को पूरा किया गया।