जैसा की आप सब जानते ही हो की आज के समय में बहुत से वैज्ञानिक इस बात की खोज में लगे हुए हैं कि मंगल पर जीवन हैं या नहीं और इसी क्रम में एक और खोज साथ में चल रही है कि मंगल पर एलियंस हैं अथवा नहीं। आज के समय में यूएफओ हंटर्स रोज कुछ न कुछ खुलासे मंगल पर एलियंस को लेकर कर रहें हैं। वर्तमान में भी यूएफओ हंटर्स ने नासा के एक फोटो में जापान के कोफून एरा टॉम्ब जैसा एक गुम्बद देखने का दावा किया है और कहा है कि यह गुम्बद इस बात का साबुत है कि मंगल पर एलियंस रहते थे पर नासा ने अभी तक इस बात कोई पुष्टि नहीं की है।
 Image Source:
Image Source:
इससे पहले भी जब मंगल पर क्योरियोसिटी रोवर भेजा गया था तो उसके द्वारा भेजी गई तस्वीरों में भी एलियंस के होने का दावा किया गया था। एक यूट्यूब यूजर पैरानॉर्ल क्रूसिबल ने भी यह दावा किया था कि पत्थर के किनारे दिखाई पड़ने मानव जैसी आकृति एलियन की हो सकती है। Luxor2012UFO नामक एक यूट्यूब चैनल ने भी नासा की एक तस्वीर में एलियंस के घर दिखाई देने का दावा किया था। पिछले दिनों नासा द्वारा जारी की गई तस्वीरों में लोगों ने महिला, एलियन बंकर और अन्य चीजें देखने का दावा किया। एलियन हंटर्स का यह मनना है कि नासा सही जानकारी को लोगों के सामने आने नहीं देना चाहता है हालांकि नासा अभी एक ऐसी किसी भी जानकारी को खारिज करता रहा है। आइये देखते हैं कुछ तस्वीरों को।
1- मंगल पर एलियन का जूता –
 Image Source:
Image Source:
2- मंगल पर एलियन का बंकर –
 Image Source:
Image Source:
3- मंगल पर महिला –
 Image Source:
Image Source:
4- मंगल पर केकड़ा –
 Image Source:
Image Source:
5- मंगल पर जीसस क्राइस्ट की मूर्ति –
 Image Source:
Image Source:
अब आगे इन तस्वीरों के माध्यम से खुद ही अनुमान लगाएं व सत्य और असत्य का निर्धारण करें।
