दुनिया खत्म होने से जुड़ी भविष्यवाणियां भले ही गलत निकल गई हो पर इस बात को कोई नहीं झुठला सकता कि दुनिया के अंत का समय अब नजदीक ही है। दुनियाभर के साइंटिस्ट्स भी अब मानना लगे है कि आज नहीं तो कल दुनिया खत्म होने का समय निश्चित है। आज हम ऐसे 5 तथ्यों के बारें में बताने जा रहें हैं जो दुनिया के खत्म होने का साफअंदेशा देते है।
1. डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएंगे इंसान…
वैज्ञानिकों का मानना है कि जिस तरह से कई दशक पहले आसमान से गिरे एस्टरॉइड्स की वजह से डायनासोर्स का अंत हुआ था। ठीक वैसे ही एक बार फिर आसमान से एस्टरॉइड्स के रूप में मौत बरसेगी जो दुनिया के खत्म होने का कारण बनेगी। यहां हम आपको बता दें कि हर 10 मिलियन सालों में एक बार एस्टरॉइड्स की बरसात होती है। जिसका समय अब जल्द ही आ रहा है।
Image Source:
2. न्यूक्लियर हथियार करेंगे दुनिया का सर्वनाश
जैसे-जैसे दुनिया के सारे देश अपनी ताकत को मजबूत बनाने के लिए न्यूक्लियर हथियारों से लैस होते जा रहे हैं, विश्व के खत्म होने का उतना ही खतरा हमारे चारों ओर मडराने लगा है। जहां एक ओर देश की सुरक्षा करने के लिए न्यूक्लीयर बमों को रखा जा रहा है वहीं दूसरी ओर यहीं सुरक्षित करने वाले सिर्फ 100 न्यूक्लियर बम पूरी दुनिया तबाह करने में सक्षम है।
Image Source:
3. महामारी खत्म कर देगी सबको
कभी भी पूरे देश में किसी भी भंयाकर बीमारी का रूप लेकर ऐसी महामारी फैलगी जिसकी वजह से 90% लोग मारे जाएंगे।
Image Source:
4. सुपर वोल्केनो से खत्म हो जाएगी दुनिया
कई हजार सालों से सुप्त पड़ा सुपर वोल्केनो जिसकी तीव्रता सामान्य वोल्केनों से कई हजार गुना खतरनाक होती हैं, कभी भी फट सकता है। इसके पहले सुपर वोल्केनो ने अपना भयंकर रौद्र रूप 27 हजार साल पहले दिखाया था। जिसका अब दूसरा लक्ष्य अमेरिका हो सकता है। इसका असर पूरे अमेरिका में पढ़ने से वह पूरी तरह से तबाह हो जायेगा।
Image Source:
5. सोलर स्टॉर्म के आगे नहीं बच पायेगा कोई
हमारे सोलर सिस्टम में देखा जाए तो कई बार तेज तूफान विकराल रूप धारण करते है। जो कई बार धरती पर भी पहुंचकर नुकसान पहुंचा जाते हैं। इसका असर आखिरी बार 1859 में देखा था, पर उस समय धरती में इतनी इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड नहीं थी। लेकिन आज के समय में देखा जाये तो ऐसे भंयकर तूफान से दुनिया ही तबाह हो जाएगी।