विश्व में कई लड़कियां ऐसी हैं, जो दिखने में बिल्कुल बार्बी डॉल की तरह लगती हैं। इसी लिस्ट में आज कल एक नाम और मशहूर हो गया है और वह नाम ताइवान की निवासी सु वे हान का है। यह लड़की काऊशुंग सिटी के मेकडोनल्स रेस्टोरां में काम करती हैं। इस लड़की को एक बार देखने वाला इसे बार-बार बात करने और इन्हें देखने के लिए आता है। बता दें कि यह लड़की इतनी सुंदर है कि बिल्कुल गुड़िया की तरह दिखाई देती हैं। इस लड़की की तस्वीरें आजकल सोशल साइट्स पर काफी वायरल हो रही है।
 Image Source:
Image Source:
सु वे हान जिस काउंटर में बिलिंग करती है, वहां पर लोगों की लाइन लग जाती है। हर कोई उनके हाथों से फास्ट फूड लेना चाहता है। बता दें कि कुछ दिन पहले एक ब्लॉगर ने इनकी तस्वीर अपने ब्लॉग पर डाली थी, जिसके बाद इनकी फोटोज पर काफी लाइक और कमेंट आए।
 Image Source:
Image Source:
सु वे हान की तस्वीरों को देखकर किसी ने कमेंट में लिखा कि मैकडी के इतिहास की सबसे प्यारी देवी तो किसी ने इसे फेक बताया। उन लोगों का मानना है कि इस नाम की कोई लड़की है ही नहीं। लेकिन हम आपको बता दें कि इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर इस लड़की का अकाउंट है और इसी के साथ इसके कई सारे फॉलोवर्स भी हैं।
