दुनिया के सबसे मोटे बच्चे, दो महीने का खाना खा जाते हैं एक हफ्ते में

0
1004

क्या आपने कभी ऐसा बच्चा देखा है जो दो महीने का राशन 1 हफ्ते में ही चट कर जाए? नहीं हम कोई मजाक नहीं कर रहे हैं, बल्कि आपको गुजरात के रहने वाले रमेशभाई नंदवाने के तीन बच्चों के बारे में बता रहे हैं। इन तीन बच्चों को अजीबो-गरीब बीमारी है जिसके चलते उन्हें बहुत भूख लगती है और वजन तेजी से बढ़ रहा है। परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है, लेकिन खाना ना दो तो बच्चे रोने लगते हैं। इनमें एक बच्ची का नाम योगिता है जो कि 5 साल की है, अनीषा (3 वर्ष), हर्ष (18 महीने) ये तीनों बच्चे सबसे भारी बच्चों में शुमार हैं। योगिता और अनीषा दोनों दो कटोरे शोरबा, डेढ़ किलो चावल, पांच पैकेट बिस्कुट, 18 रोटी और 1 लीटर दूध पीते हैं। आपको बता दें कि इनकी मां पूरे दिन रसोई में खाना बनाती रहती है। उनका कहना है कि वो सुबह 30 रोटी और 1 किलो रसीली सब्जी बनाती है।

100 रुपये प्रति दिन कमाते हैं रमेशभाई

gujarat world fat kid2Image Source:

रमेशभाई की सबसे बड़ी बेटी का नाम भाविका है और वो 6 साल की है। वो पूरी तरह से सामान्य है और उसका वजन करीबन 16 किलोग्राम है। रमेशभाई ने अपनी चिंताओं को साझा करते हुए बताया कि उन्हें हर वक्त रुपयों कि चिंता सताती रहती है। आपको बता दें कि वो प्रतिदिन सिर्फ 100 रुपये कमाते हैं, जबकि तीनों बच्चों के खाने का खर्चा 10 हजार आता है। जिसके चलते वो दिहाड़ी पर काम करते हैं। जब उनके पास कोई काम नहीं होता है तब कुआं खोदते हैं, खेतों में काम कर गुजारा करते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों की भूख उनसे देखी नहीं जाती है। जिसके चलते वो अपना खून पसीना एक कर गुजारा करते हैं।

gujarat world fat kid1Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here