जिस तरह इंसान प्यार को समझता है, उसी तरह पशु भी प्यार के भूखे होते हैं। आपने भी देखा होगा कि लोग अपने घरों में बिल्ली, कुत्ते और भी कई जीव पालते हैं। जिनको वह हमेशा दबाकर प्यार करते रहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके द्वारा जताया जाने वाला इस तरह का प्यार उनको पसंद नहीं होता है। खासतौर पर जब कोई उन्हें कसकर दबाता है प्यार से या लेकर बैठा रहता है और गले लगाता रहता है। आपने भी कई लोगों की फोटोज कुत्ते, बिल्ली के साथ देखी होगी लेकिन आपको बता दें कि उनकी प्रवृत्ति एकदम स्वतंत्र रहने की होती है। साथ ही किसी खतरे को भांपते ही वह दौड़ लगाते हैं। ऐसे में वह आपकी जकड़न से परेशान रहते हैं।
Image Source :http://barkpost.com/
आपको शायद हमारी बातों पर यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन इस बात का दावा यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया में किये गये एक अध्ययन में किया गया है। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर स्टैनली कोरेन के मुताबिक कुत्तों को जकड़कर पकड़ने से उनका तनाव का लेवल बढ़ता है। जिसके अधिक बढ़ने के कारण वह आपको काट भी सकते हैं, लेकिन लोग इस बात को नहीं समझते। उन्होंने बताया कि आप लोगों ने भी कई बार महसूस किया होगा कि कुत्ते अपनी आंखों को बंद कर लेते हैं या फिर दूसरी ओर देखने लगते हैं। ऐसा वो सिर्फ तनाव में होने के कारण करते हैं।
Image Source :http://sarojbedu.work/
वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि आपके ऐसा करने के कारण कुत्ते के कान भी चौकन्ने नहीं रह पाते। साथ ही वह जम्हाई भी लेने लगते हैं और कभी-कभी होठों को चांटने लगते हैं। ऐसे में इंसान को ये समझना चाहिए कि आपका कुत्ता के प्रति दिखाया गया प्यार सिर्फ आपको खुश कर रहा है। आपके इस प्यार से वो खुश नहीं होते हैं और अगर आप सच में अपने जानवर से प्यार करते हैं तो उन्हें थोड़ा दूर से ही प्यार करें।