सऊदी में मिला 90 हजार साल पुराना रहस्य

-

देखा जाए तो दुनिया के सबसे बड़े रहस्यों में से एक रहस्य यह भी रहा है कि मानव पृथ्वी पर पुरातन काल में कहां और किस प्रकार रहा करता था और इस प्रश्न के उत्तर हमें कई जगह की खुदाई से मिलते ही रहें हैं पर सही बात यह है कि जितने भी सबूत हमें इस बारे में पृथ्वी के गर्भ से मिले हैं, उतनी ही यह पहेली उलझती गई है, खैर हालही में सऊदी में भी खुदाई के दौरान कुछ ऐसा मिला है जो चौकाने वाला है। आइये जानते हैं इसके बारे में।

saudi arabia1Image Source:

ब्रिटेन और सऊदी अरब के पुरातत्वविदों ने अपनी सांझा खोज में सऊदी की खुदाई के एक स्थान की खुदाई के दौरान एक मानव हड्डी प्राप्त की है जो की तकरीबन 90 हजार साल पुरानी है। इस हड्डी को मानव की मध्य अंगुली का हिस्सा माना जा रहा है। अरब प्रायद्वीप की सबसे पुरानी मानव हड्डी के रूप में इसको बताया जा रहा है। पर्यटन व राष्ट्रीय विरासत के सऊदी आयोग ने इस विषय में बताते हुए कहा है कि ” यह हड्डी तायमा में खुदाई के दौरान मिली, जहां पर इतिहास में एक बड़ी नखलिस्तान बस्ती रही थी। इसकी खोज सऊदी पुरातत्वविदों और आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के जानकारों के संयुक्त शोध दल ने की।”

एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि “ये खोज सऊदी पुरातत्वविदों और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की टीम ने की। ये प्रोजेक्ट ग्रीन अरेबिया प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट के तहत सऊदी अरब के अनेक ऐतिहासिक स्थलों का पर्यावरण और पुरातत्व अध्ययन कराया जा रहा है।”

मानव हड्डी निकलने से यह रहस्य और भी गहरा गया है कि मानव क्या 90 हजार साल पहले सऊदी में रहता था और रहता था तो उस समय में बिना किसी सुविधाओं के किस प्रकार से रहता था।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments