इस बात का अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है कि एक मां बनने का सुख दिल को कितनी तसल्ली देता है। अमृतसर में रह रही 70 साल की महिला को भी यह सुख अपनी शादी के 46 साल प्राप्त हुआ। जी हां, दलजिंदर कौर ने 70 साल की उम्र में एक बेटे को जन्म देकर मिसाल कायम की है। दलजिंदर काफी लंबे समय से मां बनना चाहती थी, लेकिन हर बार ट्रीटमेंट फेल हो जा रहा थे लेकिन दलजिंदर ने इसके बावजूद हार नहीं मानी और विट्रो फर्टिलाइजेशन यानि कि आईवीएफ टेस्ट टयूब तकनीक का इस्तेमाल कर हाल में एक बच्चे को जन्म दिया।
Image Source :http://i.ndtvimg.com/
बता दें कि दलजिंदर साल 2013 से ही इस ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन हर साल यह तकनीक असफल हो रहा था, जिसके बाद अब जाकर दलजिंदर ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। दोनों ने मिलकर बच्चे का नाम ‘अरमान’ रखा।
Image Source :http://www.dailyecho.co.uk/
डॉक्टरों ने बताया कि दलजिंदर के पति की उम्र 79 है और उन्हें भी बच्चों का काफी शौक है। दोनों का यह ट्रीटमेंट कई बार फेल हुआ, लेकिन बच्चे की चाहत ने उन्हें निराश नहीं होने दिया और आज दोनों एक बच्चे के मां बाप बन गए हैं।
बता दें कि आईवीएफ के ट्रीटमेंट का विज्ञापन देख दोनों ने इस क्लीनिक जाने का विचार किया और इलाज के लिए अमृतसर से हरियाणा के हिसाल जिले तक आते थे। आखिरकार भगवान ने इतनी प्रार्थना सुन ली और कुछ दिन पहले ही दलजिंदर ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। हैरानी की बात यह है कि बच्चा इसी कपल्स के एग और स्पर्म की मदद से पैदा हुआ है।