ये पांच काम आपको घर बैठे बना देंगे लखपति

-

आज के दौर में जहां एक ओर नौकरियों की तलाश करने वालों की कमी नहीं है वहीं कुछ स्मार्ट लोग ऐसे भी हैं जो घर पर बैठकर ही लाखों की कमाई कर रहे हैं। इन लोगों के पास कुछ रॉकेट साइंस का फॉर्मूला नहीं है बस इन लोगों को मालूम है कि किस चीज की मार्केट में डिमांड चल रही है। साथ ही बाहर किसी तरह के छोटे कामों को पकड़कर भी बड़ी रकम कमाई जा सकती है। आज हम आपको इन्हीं सब कामों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको करने से आप घर में बैठ कर ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।

1. टेक्निकल राइटर

कमाई 20000 से 1.5 लाख औसत

ENTITLE-title-a-bookImage Source :http://www.english-and-skype.ru/

इन दिनों मार्केट में टेक्निकल राइटर की काफी डिमांड है। यह काम बोरिंग जरूर है, लेकिन जिन्हें यह करना बेहद पसंद है उनके लिए यह काम अच्छी रकम प्रदान कर सकता है। इस तरह के राइटर कम ही मिलते हैं। टेक्निकल राइटर के तौर पर फ्रीलांस काम आसानी से मिल जाता है। इसके लिए आप फ्रीलांसर डॉट इन पर भी रजिस्ट्रेशन कर काम ले सकते हैं।

2. ट्रैवल एजेंट

कमाई 20000 से 1 लाख औसत

paiseImage Source :http://www.travelours.net/

अगर आपको घूमना अच्छा लगता है या आपको टूरिस्ट डेस्टिनेशन की पूरी जानकारी है तो आप पर ट्रैवल एजेंट का काम सूट कर सकता है। आजकल लोग इंटरनेट पर ही हॉलिड पैकेज बुक कर लेते हैं। इसलिए लोगों के टूर बुक करने के लिए आपको ऑफिस लेने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आप अपना ट्रैवल पोर्टल बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

3. यूजर इंटरफेस डिजाइनर

कमाई 30000 से एक लाख औसत

tsdm4841Image Source :http://static1.squarespace.com/

यूजर इटंरफेस डिजाइन एक ट्रेंड व्यक्ति ही कर सकता है। वेबसाइट या प्रोडक्ट लोगों को पूरी जानकारी तभी प्रदान कर सकता है, जब उसमें ग्राफिक डिजाइन का भी प्रयोग किया जाए। यह काम फ्रीलांस के रूप में किया जा सकता है। इस काम को कई कंपनियां घर पर बैठाकर करवाती हैं।

4. वर्चुअल असिस्टेंट

कमाई 1 से 1.2 लाख औसत

payImage Source :https://lewisassociates.files.wordpress.com/

वर्चुअल असिस्टेंट का काम सेक्रेटरी की तरह ही होता है। इसमें किसी व्यक्ति का काम ईमेल मैनेज करना, सोशल मीडिया जैस फेसबुक अकाउंट और ट्विटर को हैंडल करना होता है। इस काम को करने के लिए आपको ऑफिस के क्लेरिकल काम की पूरी जानकारी होनी चाहिए।

5. वेब डेवलपर

कमाई 20000 से 1 लाख औसत

1558136Image Source :https://media.licdn.com/

वेबसाइट बनाने वाले को वेब डेवलपर कहा जाता है। आज के दौर में पूरा काम वेब साइट पर ही किया जाने लगा है। ऐसे में वेबसाइट को बनाने वालों की भारी डिमांड है। काम के अनुसार ही इन्हें पैसा दिया जाता है। कुछ बड़े प्रोजेक्ट के हिसाब से इन्हें लाखों रुपए भी मिलते हैं। इसके लिए आपको अपने घर पर कंप्यूटर और नेट की जरूरत होगी।

vikas Arya
vikas Aryahttp://wahgazab.com
समाचार पत्र पंजाब केसरी में पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। कई वर्षो से पत्रकारिता जगत में सामाजिक कुरीतियों और देश दुनिया के मुख्य विषयों पर लेखों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा हूं। अब मेरा प्रयास है कि मैं ऑनलाइन मीडिया पर भी अपने लेखों से लोगों में नई सोच और नई चेतना का संचार कर सकूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments