आज दुनिया काफी बदल गई है। आज कल लड़के- लड़कियों में ऑनलाइन डेटिंग का काफी क्रेज चल रहा हैं। लड़के लड़कियां एक दुसरे को प्रेमपत्र भेजकर अपने प्यार का इज़हार नहीं करते। काफी सारे लोग डेटिंग साइट का उपयोग कर के भी प्रेम कर लेते है। जी हां डेटिंग साइट इसके बारे में तो अपने सुना ही होगा। पर इस तरह कि साइट्स के माध्यम से प्यार करना आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है।
Image Source: http://videos.revision3.com/
आज कि दुनिया मे हर कोई झूठ ही बोलता रहता हैं और इस तरह कि साइट्स पर तो सबसे ज्यादा झूठ बोला जाता हैं। अगर आप भी इस तरह के झूठे वादों या प्यार से बचना चाहते हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें।
अपनी उम्र छुपाना
ऑनलाइन डेटिंग मे अक्सर लोग अपनी उम्र को लेकर काफी झूठ बोलते हैं। बेशक वे खुद 32 के हो पर अपने आप को 22-23 का ही बोलते हैं, ताकि लड़कीयां उनकी ओर आकर्षित हो और उनसे बात करें। ऐसा नहीं है कि ऐसा केवल लड़के ही करते हैं, लड़किया अपनी उम्र को लेकर सबसे ज्याद झूठ बोलती हैं।
Image Source: http://wundergroundmusic.com/
नौकरी का झूठ
ड़ेटिंग साइट पर अक्सर लड़के हो या लड़कीयां सभी अपनी नौकरी को काफी इम्प्रेसिव बनाकर पेश करते हैं। उन्हें जैसा साथी चाहिए, वह वैसी ही नौकरी को साइट पर लिख लेते हैं। ताकि सभी उसे देखे ओर उनसे बात करें।
झूठी खूबसूरती
लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी इस तरह कि साइट्स पर अपनी खूबसूरती या अपनी बॉडी शेप को लेकर काफी झूठ बोलते हैं। वे खुद को शाहरूख, सलमान कि तरह दिखाने कि कोशिश करते हैं, तो लड़कियां खुद को जरूरत से ज्याद सुन्दर बताती हैं ताकि लोग उनकी ओर आकर्षित हों।
Image Source: http://www.youronlinedatingconsultants.com/
मुझे किसी की जरूरत नहीं
डेटिंग साइट पर सर्फिग करने वालों को जब कोई मिल जाता है तो वो सबसे पहले ये ही बोलते हैं कि उन्हें तो अपने जीवन में किसी और की कोई जरूरत ही नहीं है। अगर ऐसा ही है तो आप इस साइट पर क्या कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग तो अपने पुराने रिश्ते के बारे में बता कर, आपसे सहानुभूती लेते हुए फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं।
Image Source: http://bigbudsmag.com/
गलत फोटो लगाते हैं
ऑनलाइन डेटिंग में अक्सर लोग अपनी गलत फोटो लगाते हैं या तो कोई भी फोटो नहीं लगाते हैं। अगर कोई उनसे बोले कि अपनी फोटो दिखा दो तो किसी न किसी तरह से बात को टालते ही रहते हैं।