यें हैं T-20 वर्ल्ड कप के 5 सबसे बड़े रिकॉर्ड

0
431

मैच खेलने और देखने के शौकीन अपने देश में छोटे से लेकर बड़ी उम्र के बहुत से लोग हैं, पर बहुत ही कम लोग मैच के बारे में पूरी जानकारी रखते हैं। देखा जाए तो क्रिकेट मैच में अब तक कई प्रकार के रोचक रिकॉर्ड बने हैं, जो अब तक कभी किसी और के द्वारा नहीं बनाए गए। इन में से एक यह है कि 60, 50 और 20 ओवर के वर्ल्ड कप को जीतने का रिकॉर्ड सिर्फ वेस्टइंडीज़ और इंडिया के नाम ही है। 8 मार्च को T-20 वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही कुछ T-20 वर्ल्ड कप के अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

1- विराट कोहली-

विराट कोहली की बात करें तो इनके नाम एक T-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। जानकारी के लिए बता दें कि कोहली ने 2014 वर्ल्ड कप में कुल 319 रन बनाये थे।

2- शून्य पर आउट-

991288980Image Source: http://s4.scoopwhoop.com/

यह सबसे हास्यास्पद रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाड़ी “शाहिद अफरीदी” के नाम है। अफरीदी T-20 वर्ल्ड कप में अब तक 5 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

3- सबसे तेज़ अर्धशतक-

T-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भारत के युवराज सिंह के पास है। इंग्लैंड के खिलाफ 1 ओवर में ही 6 छक्के लगाकर युवराज ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था।

4- शतक के शहंशाह –

शायद ही आपको पता होगा कि T-20 वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ 6 शतक ही लगे हैं। जिनमें भारत के सुरेश रैना ने 101 रन, अहमद शेहज़ाद ने 111 रन (नाबाद), महेला जयवर्धने ने 100 रन (नाबाद), क्रिस गेल ने 117 रन, मैकलम ने 123 रन और ऐलेक्स हेल्स ने 116 (नाबाद) बनाये थे।

record2Image Source: http://s4.scoopwhoop.com/

5- सबसे पहली हैट्रिक-

यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के नाम है। यह T-20 वर्ल्ड कप में सबसे पहली हैट्रिक मारने का रिकॉर्ड है। ब्रेट ली ने 2007 में हुए वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ यह पहली हैट्रिक बनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here