जीवन को जीना एक उफनते हुए सागर में तैरने जैसा ही है। जिसकी कोई लहर आपको ऊपर उठा देती है और कोई नीचे की ओर खींच लेती है, यानि कि जीवन में सुख और दुःख दोनों का आना-जाना लगा ही रहता है। वहीं, बहुत से लोग अपने जीवन से काफी हताश और निराश हो कर अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं ताकि जीवन का कुछ समय सुखद तरीके से गुजार सकें। इसीलिए आज हम आपके लिए 5 ऐसे फॉर्मूले लाये हैं जो आपको अपने जीवन में सुखद परिवर्तन लाने में मदद करेंगे।
1- भविष्य के बारे ज्यादा ना सोचें
 Image Source :http://assets.podomatic.net/ts/
Image Source :http://assets.podomatic.net/ts/
आपके पास जो भी आज है और अभी है उस पर ज्यादा ध्यान दें, ना कि भविष्य और भूतकाल पर। भविष्य के बारे में ज्यादा सोचने से कोई फ़ायदा नहीं होगा, बल्कि वर्तमान का समय ही खराब होगा। इसलिए भविष्य के बारे में सोचें, पर ज्यादा नहीं। वर्तमान पर अधिक ध्यान दें।
2-जीवन को बनायें यात्रा
असल में हर व्यक्ति का जीवन एक यात्रा की तरह ही है। जीवन को यात्रा की तरह ही जियें और इसको अधिक रोमांचक व यादगार बनाने का प्रयास करें। इससे आपको अपने जीवन में नयापन महसूस होगा।
3- मुश्किल काम भी चुनें
 Image Source :http://www.seer.ws/wp-content/
Image Source :http://www.seer.ws/wp-content/
जीवन में हमेशा आसान और हल्के काम करने से ही आप सफलता की ऊंचाई पर नहीं पहुंच जाएंगे। इसलिए आप कभी-कभी कठोर काम भी किया करें। कठोर और मुश्किल काम करने से आप भी कठोर बन जाते हैं और आप में विपरीत परिस्थितियों का सामना करने का साहस आता है।
4- मानसिक संतुलन सही रखें
कई बार जीवन में कुछ ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं जिनके बारे में हमने कभी सोचा ही नहीं होता है। इसलिए आप अपने मानसिक संतुलन को बनाये रखें और ऐसी परिस्थितियों को सहज भाव से स्वीकार करें।
5- रिलेशनशिप बनायें अच्छे
 Image Source :http://static1.squarespace.com/static/
Image Source :http://static1.squarespace.com/static/
आप हमेशा क्वालिटी रिलेशनशिप बनाने पर ध्यान दें क्योंकि इस प्रकार के रिश्ते ही लंबे समय तक चलते हैं।
