क्या आप विश्वास कर सकते हैं कि कोई 4 साल का बच्ची 1000 से भी ज्यादा किताबें पढ़ सकती हैं? यदि नहीं, तो आइए हम आज आपको मिलवाते हैं एक ऐसी ही बच्ची से जिसने 4 साल की उम्र में ही पढ़ डाली है 1 हजार से ज्यादा किताबें। जी हां, आज हम आपको एक ऐसी बच्ची से मिलवाने वाले हैं, जिसने महज 4 वर्ष की उम्र में ही 1 हजार से ज्यादा किताबें पढ़ ली हैं और वह 1 दिन के लिए दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी की अध्यक्ष भी बनी है।
Image Source:
इस बच्ची का नाम “डालिया” है और यह अमेरिका के जार्जिया की रहने वाली है। इस काबिलियत के कारण इस बच्ची को दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी “यूएस लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस’ में एक दिन के लिए लाइब्रेरियन भी बनाया जा चुका है। डाालिया नामक इस बच्ची ने वहां की वर्तमान लाइब्रेरियन “कार्ला हेडन” के साथ एक दिन के लिए यूएस लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस का कार्यभार संभाला। डालिया नामक इस बच्ची की मां ने बताया जब यह महज 2 वर्ष की थी उस समय ही इसने अपनी पहली किताब पढ़ ली थी, इसके बाद में इसकी मां ने इसको एक ऐसी जगह पढ़ाया जहां बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था और इसके बाद में जब वह 4 साल की हो गई तो डालिया 1 हजार से ज्यादा किताबें पढ़ चुकी थी, डालिया की मां ने इस बारे में जब यूएस लाइब्रेरी ऑफ कांग्रेस को लिखा तो वे बहुत खुश हुए और उन्होंने इस बच्ची को एक दिन के लिए दुनिया की सबसे बड़ी अपनी लाइब्रेरी का लाइब्रेरियन बना दिया।