शांति और अमन के दुश्मन देश में आतंकी वारदात को अंजाम देने में लगे रहते हैं। कई आतंकी संगठन हमेशा से ही इस फिराक में रहते हैं कि त्योहारों के मौकों पर चारों और फैली खुशी को मातम में कैसे बदला जाए। इसी के चलते आतंकी संगठन हर समय सक्रिय रहते हैं। हरिद्वार और दिल्ली में आतंकी साजिश को अंजाम देने की योजना बना रहे चार संदिग्ध आतंकियों को केंद्रीय खुफिया एजेंसी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने हरिद्वार से हिरासत में लिया है। इनकी योजना अर्द्ध कुंभ मेले में धमाका करने की थी।
यह चारों संदिग्ध किस आतंकी संगठन से ताल्लुक रखते हैं इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। इनको हिरासत में लेने के बाद से ही उत्तराखण्ड की पुलिस द्वारा कई जगह छापेमारी की गई। चारों आतंकियों में से एक का नाम अखलाक बताया गया है। बुधवार को आगे की जांच के लिए इन आतंकियों को दिल्ली लाया जाएगा।
Image Source:
जिसके बाद ही इनको गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल अभी इन्हें केवल हिरासत में ही लिया गया है। गिरफ्तार करने के बाद से ही इनकी पूरी कड़ी जांच शुरू की जाएगी कि यह चारों किस संगठन के लिए काम करते हैं।
दिल्ली पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी हरिद्वार में होने वाले अर्द्धकुंभ में हमला करने की फिराक में लगे हुए हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसी और दिल्ली पुलिस के साथ ही उत्तराखण्ड की पुलिस के सहयोग से इन आतंकियों को पकड़ा गया है। इनके निशाने पर अंर्द्धकुंभ मेले के अलावा दिल्ली एनसीआर भी थे। इस बात की जानकारी मिलते ही कुंभ के मेले के साथ ही पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही इस बात की भी पुष्टि की जा रही है कि इनके साथ और कौन लोग योजना में शामिल हैं।