आज के दौर में सभी लोग मोबाइल का यूज करते ही हैं। अभी हालही में रिलायंस कंपनी ने अपनी “रिलायंस जियो” नामक सेवा की शुरुआत करके भारत की मोबाइल कंपनियों के सामने एक नई चुनौती रख दी है और अब अपनी इस सेवा में ही रिलायंस ने एक नई सुविधा को भी जोड़ दिया है, जिससे अब आप महज एक रूपए में 300 मिनट बात कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस सुविधा के बारे में।
Image Source:
रिलायंस ने अपनी “रिलायंस जियो” सेवा में जिस सुविधा को जोड़ा है उसका नाम है “काल ड्रॉप से छुटकारा”, इस सुविधा के अंतर्गत ग्राहक अब सिर्फ 1 रूपए में 300 मिनट बात कर सकते हैं। देश में सबसे पहले यह सुविधा दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को दी जायेगी। रिलायंस के कंज्यूमर बिजनेस CEO गुरदीप सिंह इस बारे में बताते हैं कि “दिल्ली-एनसीआर के कस्टमर्स को देश के पहले ऐप-टू-ऐप कॉलिंग स्कीम का फायदा मिलेगा। ये डाटा कॉलिंग स्कीम है जिसका मतलब है कि यूजर्स वॉट्सऐप, लाइन जैसे कॉलिंग ऐप के जरिए ही फोन कॉल कर पाएंगे।”
वैसे तो यह एक अच्छी सुविधा है पर इसमें कुछ कमियां भी हैं जैसे की कंपनी ने इस सुविधा के अंतर्गत 300 मिनट को 30 दिन में 10 मिनट प्रति दिन के हिसाब से बांटा है मतलब ग्राहक एक दिन में सिर्फ 10 मिनट ही बात कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आपका पूरा डेटा समय पर खर्च नहीं होता है, तो यह अगले महीने बेकार हो जायेगा। वैसे कॉल ड्रापिंग से परेशान लोगों के लिए यह एक अच्छी सर्विस है अब देखना यह है कि ग्राहकों का फीडबैक इस सुविधा पर क्या रहता है।