आपने अक्सर सुना होगा कि जब हम खुश होते हैं तो लोग हमारे साथ हमारी खुशी में साथ होते हैं, लेकिन जब दुख का समय आता है, तो वहीं लोग मुंह फेर के निकल जाते हैं। लेकिन हाल में अमेरिका से एक ऐसी खबर आ रही है, जिसने इस कथन को गलत साबित कर दिया है।
दरअसल न्यूयॉर्क शहर के ऑरेंजटाउन नाम के नगर में एक अंजान महिला की मृत्यु हो गई, इस महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए कोई भी नहीं था। महिला के शव को कोई पूछने वाला नहीं था। कुछ देर बाद फेसबुक की मदद से इस बात को लोगों तक पहुंचाई गई, जिसके बाद बुजुर्ग के सम्मान के लिए कुछ नेक लोग सामने आए।
Image Source:
अंतिम क्रिया के लिए आए हुए लोगों ने पूरे रीतिरिवाज से महिला का अंतिम संस्कार किया। अंतिम क्रिया में आए एक शख्स ने कहा कि इस काम में किसी तरह के बड़प्पन की जरूरत नहीं है, वह मानव हित का काम मानकर महिला का संस्कार करने आएं थे।