रेलवे के टिकट चार्ज में हुई 25 पर्सेंट की बढ़ोत्तरी

-

ट्रेनों से सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। जानकारी मिली है कि 25 दिसंबर से ट्रेनों में तत्काल टिकट का चार्ज 25 पर्सेंट तक बढ़ जाएगा। बताया जा रहा है कि यह बढ़ोत्तरी रेलवे पैसेंजर रेवन्यू कलेक्शन पर जोर देने के लिए की जा रही है। आपको बता दें कि रेलवे में अभी बेसिक किराए के लिए तत्काल का शुल्क लगाया जाता है जो न्यूनतम हर क्लास में अलग-अलग है, लेकिन रेलवे ने अलग-अलग क्लास के लिए न्यूनतम दूरी और तत्काल शुल्क तय कर दिया है। जिसके तहत अब रेलवे ने न्यूनतम दूरी का स्लैब बनाकर न्यूनतम और अधिकतम तत्काल शुल्क वसूलने का मन बना लिया है।

Tatkal ticket chargesImage Source: http://1.bp.blogspot.com/

पहले जहां आपको स्लीपर क्लास में तत्काल टिकट पर 175 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज देना होता था, अब आपको उसी के लिए 200 रुपए देने पड़ेंगे। दूसरी तरफ सेकेंड एसी क्लास में तत्काल टिकट लेने पर 400 की जगह 500 रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे। मसलन जहां आप पहले लखनऊ से नई दिल्ली तक के लिए स्लीपर क्लास के लिए 90 रुपये देते थे अब उसी के लिए आपको 100 रुपये देने होंगे। अगर बात करें लखनऊ से नई दिल्ली के लिए एसी-3 के तत्काल शुल्क की तो जो अभी 200 रुपये है, वह अब बढ़कर 250 रुपये हो गया है।

Tatkal ticket charges1Image Source: https://i.ytimg.com

इतना ही नहीं रेलवे ने हर क्लास में न्यूनतम दूरी का तत्काल टिकट बुक करने की व्यवस्था भी 25 दिसंबर से लागू करने का निर्णय किया है। गोमती एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों में लगने वाली सेकेंड सिटिंग क्लास का न्यूनतम 100 किलोमीटर, स्लीपर क्लास का न्यूनतम 500 किलोमीटर, एसी चेयरकार का न्यूनतम 250 किलोमीटर, एसी थर्ड का न्यूनतम 500 किलोमीटर, एसी सेकेंड का न्यूनतम 500 किलोमीटर और एक्जक्यूटिव क्लास का न्यूनतम 250 किलोमीटर का तत्काल शुल्क लगेगा।

इसके अलावा स्लीपर का न्यूनतम 100 और अधिकतम 200, एसी चेयरकार का न्यूनतम 125 और अधिकतम 225, एसी थर्ड का न्यूनतम 300 और अधिकतम 400, एसी सेकेंड न्यूनतम 400 और अधिकतम 500 तथा एक्जक्यूटिव न्यूनतम 400 और अधिकतम 500 होगा।

Upasana Bhatt
Upasana Bhatthttp://wahgazab.com
एक लेखिका होने के नाते दुनिया को देखने का मेरा अपना अलग नजरीया है। मैं अपने आस-पास हो रही घटनाओं पर लिखना पसन्द करती हुँ ताकि सबके आगे सही तरीके से सच रख सकुं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments