यह किस्सा है रामजीत सिंह का, जो की हरियाणा के सोनीपत में रहते हैं। रामजीत सिंह ने यह सिद्ध करके लोगों को दिखा दिया है कि इंसान उम्र का कभी मोहताज नहीं होता है। वह जब तक चाहे तब तक जवान बना रह सकता है। रामजीत सिंह की उम्र 102 साल से भी अधिक है और इस उम्र में उन्होंने पिता बन कर लोगों को यह सन्देश दिया है कि कोई भी व्यक्ति जब तक वह चाहता नहीं है तब तक कमजोर नहीं होता। रामजीत सिंह इतनी उम्र में भी खुद को 25 साल का जवान समझते हैं और वह कहते हैं कि उनमें भरपूर जोश और जवानी है। आज के समय में जब व्यक्ति 100 साल की उम्र में ईश्वर के पास पहुंचने के लिए दिनों की गिनती करता रहता है, उस समय में रामजीत सिंह आज अपनी पत्नी के साथ में सफल वैवाहिक जीवन का पूरा आनंद लेते हैं। रामजीत सिंह की पत्नी शकुंतला इस बारे में कहती है कि “रामजीत बिल्कुल बूढ़े नहीं लगते। शकुंतला के अनुसार रामजीत 25 साल के मर्द की तरह उनसे प्यार करते हैं। वे एक बेहतरीन पिता हैं। खुद रामजीत का कहना है कि वो खुद को बूढ़ा मानकर सेक्स की इच्छा को दबाते नहीं है। जब भी इच्छा होती है सेक्स कर लेते हैं।”
Image Source:
रामजीत सिंह की पत्नी शकुंतला देवी ने कुछ समय पहले अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था और इनका पहला बच्चा बिक्रमजीत उस समय हुआ था जब रामजीत सिंह की उम्र 100 साल की। रामजीत सिंह कहते हैं कि वे इस उम्र में भी काफी फिट और हेल्दी महसूस करते हैं और अपने वैवाहिक जीवन का पूरा आनंद लेते हैं। रामजीत सिंह आगे कहते हैं कि सुखी दाम्पत्य जीवन के लिए पत्नी और पति के बीच में सेक्स का होना बहुत जरुरी है। रामजीत सिंह ने 2011 में खुद को दुनिया का ओल्डेस्ट पिता घोषित किया था। रामजीत सिंह एक साधारण किसान है और खेती कर के अपने परिवार को पालते हैं। जहां तक रामजीत सिंह की खुराक का सवाल है तो बता दें कि रामजीत सिंह रोज 3 किलो दूध पीते हैं और आधा किलो मक्खन खाते है। रामजीत सिंह कहते हैं कि उनकी इस सेहत का यही राज है।