हमारे देश में बेजोरगारो की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। आज के दौर में एक चतुर्थ श्रेणी की नौकरी के लिए अव्वल दर्जे के पढ़े लिखे नौजवान भारी संख्या में आवेदन कर रहें हैं। इस बात से पता चलता है कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी आज के युवाओं को नौकरी नहीं मिल पा रहीं है। लेकिन इन सभी के बावजूद हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहें हैं, जहां पर 18 साल के होने वाले युवाओं को सरकार की ओर से हजारों रूपये दिए जा रहें हैं।
Image Source:
आपको यह जानकर बेहद ही हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ देश ऐसे भी है जो बेरोजगार और पढ़े लिखे युवाओं के प्रति ऐसी योजनाएं बना रही है जिससे की उनको अपने जीवन के स्तर को बनाए रखने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आती है। आज हम आपको इटली के बारे में बता रहें हैं, इस देश की सरकार ने फैसला किया है कि वह 18 साल पूरे करने वाले युवाओं को 37000 रूपये यानि 500 यूरो बतौर संस्कृति बोनस के रूप में प्रदान करेगी। बोनस की राशि को युवा अपनी किताबों को लेने व किसी अन्य काम में खर्च कर सकते हैं। इससे इटली के करीब 5,75,000 युवओं को इस योजना से लाभ मिल सकेगा। यह योजना इटली सरकार 15 सितंबर को शुरू करेगी। सोचिए अगर ऐसी ही कुछ योजना हमारे देश के बेरोजगार युवाओं के लिए बन जाए तो पढ़े लिखे युवओं को चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों के लिए आवेदन नहीं करना पड़ेगा और वह अपने समय को सही इस्तेमाल कर अपनी शिक्षा के अनुसार की जॉब को पा सकेंगे।