स्मार्टफोन आज के जीवन का हिस्सा बन गया है। आज बहुत सी चीजों में स्मार्टफोन का उपयोग हम लोग करते हैं। आज यह सिर्फ बात करने का एक डिवाइस नहीं रह गया है बल्कि इससे हम अपने बहुत से कार्यों को भी करते हैं। इंटरनेट आने के बाद में स्मार्टफोन का उपयोग और भी बढ़ गया है और हमारे बहुत से कार्य अब स्मार्टफोन की सहायता से आसानी से होने लगे हैं, पर क्या आप जानते हैं कि आप अपने घर के कीड़े मकोड़ों को भी इस स्मार्टफोन की सहायता से दूर कर सकते हैं? यदि नहीं, तो आइए आज हम आपको इसी की जानकारी दे रहें हैं।
यह बात सही है कि आप अपने घर के कीड़े मकोड़ों को स्मार्टफोन की सहायता से दूर कर सकते हैं और आज हम आपको इसी की विधि यहां बता रहें हैं। यदि आपको अपने घर से कीड़े मकोड़ों को दूर रखना है तो आपको अपने स्मार्टफोन में एक एप को डाउनलोड करना पड़ेगा। इस एप का नाम “एंटी रेट सोनार” है।
सबसे पहले हम आपको बता दें कि यह एप बिल्कुल फ्री है और इसको आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप से एक विशेष प्रकार की वेव्स निकलती हैं जिनको चूहे या अन्य कीड़े मकोड़े नहीं झेल पाते हैं और भाग जाते हैं। इस एप की एक खासियत यह भी है कि यह एप वातावरण के हिसाब से ही अपनी वेव्स को सलेक्ट कर लेती है।
इस प्रकार से देखा जाए तो यह एप वातावरण के भी अनुकूल है। इस एप की फ्रीक्वेंसी आप भी सेट कर सकते हैं पर ज्यादा होने पर वह आपके पालतू जानवरों के लिए भी नुक्सानदेह हो सकती है इसलिए डेवलेपर इसको डिफॉल्ट पर ही सलेक्ट रहने की सलाह देते हैं। यदि आप इंटरनेट पर इस प्रकार की एप को सर्च करेंगे तो आपको ऐसे कई एप मिल जाएंगे, पर उनमें से बहुत सी एप काम नहीं करती है इसलिए इस नाम की एप को ही आप गूगल प्ले स्टोर से सिलेक्ट करें और चूहे तथा अन्य कीड़े मकोड़ों से छुटकारा पाएं।