आपने राजस्थान के हवा महल का नाम सुना ही होगा, पर क्या अपने कभी “हवा पोल” का नाम सुना है? यदि नहीं, तो आज हम आपको इस हवा पोल के बारे में ही बता रहें हैं। आपको बता दें कि हवा पोल राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है। जैसलमेर का सोनार किला आज भी अपनी वास्तु कला के लिए फेमस है। इसमें करीब 350 घर बने हुए हैं और आज भी यहां लोग रहते हैं। इस किले में हवा पोल का निर्माण तत्कालीन महारावल (जैसलमेर,डूंगरपुर आदि राज्यों के राजाओं की उपाधि) द्वारा ठंडी हवा के लिए ही कराया गया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि करीब 800 वर्ष पहले इस हवा पोल का निर्माण कराया गया था, पर आज भी यह लोगों को बेहतरीन ठंडी हवा दे रहा है। आप भी इस वीडियो में देखिए इस हवा पोल को और जानें इसके बारे में।
Video Source: https://youtu.be/ZBcD-ODLcoY