दिल्ली पुलिस में कम ही ऐसे जवान हैं जिन्हें देखकर लगता है कि यह किसी चोर को आसानी से दौड़कर पकड़ सकते हैं। इन मोटे पुलिसकर्मियों को तदुरूस्त करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से योग क्लासेस लगाने की बात कही जा रही है। योग से पुलिस कर्मियों को काम के समय होने वाले दिमाग स्ट्रेस से भी छुटकारा मिलेगा।
Image Source :http://media2.intoday.in/
दिल्ली पुलिस के थानों पर जल्द ही आपको पुलिस कर्मी योग करते दिख जाएंगे। दरअसल पुलिस को सभी मामलों को सुलझाने में दिमागी और शारीरिक रूप से फिट होने की जरूरत होती है। इस कारण इनको जल्द ही योग की क्लासेस देने पर विचार किया जा रहा है। इन क्लासेस में सभी पुलिस वालों के अंदर जोश भरने के लिए योग गुरू बाबा रामदेव को भी आमंत्रित किया जाएगा। फिलहाल बाबा रामदेव बाबा को खास सत्रों मे ही बुलाया जाएगा।
Image Source :http://www.newsx.com/
इसके अलावा केंद्र सरकार की ओर से हर जनपद में योगा की कक्षाएं लगाने के लिए एक निश्चित धनराशि को भी आंवटित किया है। इसमें सिखाने वाले का वेतन और अन्य जरूरी समानों को भी शामिल किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का मानना है कि इस तरह की योग क्लासेस विभाग के लिए अच्छा कदम होगा। इसमें कार्यक्रम में अन्य राज्यों को भी शामिल किया गया है, जबकि आयुष मंत्रालय की ओर से पूरे देश की फोर्सेस से इस तरह का प्रोग्राम शुरू करने को कहा है। दिल्ली पुलिस योग टेªनर के लिए जल्द ही भर्ती भी शुरू करेगा ताकि इस योजना को जल्द ही अमलीजामा पहना दिया जाए। साथ ही पुलिस को भी उनकी काम की प्रकृति के आधार पर सही और फिट रखा जा सकेगा।